25 व 26 फरवरी को घुमारवीं के साथ लगते क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।
25 व 26 फरवरी को घुमारवीं के साथ लगते क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।
बिलासपुर 23 फरवरी 2023 - 33/11 केवी सब स्टेशन नस्वाल व 33/11 केवी सब स्टेशन भराड़ी में मरम्मत कार्यों के चलते कुठेड़ा, मोरसिघीं, दधोल डंगार, बरठीं, भराडी, पनरेटा, हटवाड, बरोटा और मरहाना आदि क्षत्रों में 25 फरवरी को सुबह 10ः00 बजे से साय 6ः15 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी तथा 26 फरवरी को सुबह 10 बजे से सांय 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
यह जानकारी एक्सईएन विद्युत विभाग मनोज पुरी ने दी।
बिलासपुर 23 फरवरी 2023 - 33/11 केवी सब स्टेशन नस्वाल व 33/11 केवी सब स्टेशन भराड़ी में मरम्मत कार्यों के चलते कुठेड़ा, मोरसिघीं, दधोल डंगार, बरठीं, भराडी, पनरेटा, हटवाड, बरोटा और मरहाना आदि क्षत्रों में 25 फरवरी को सुबह 10ः00 बजे से साय 6ः15 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी तथा 26 फरवरी को सुबह 10 बजे से सांय 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
यह जानकारी एक्सईएन विद्युत विभाग मनोज पुरी ने दी।
Comments
Post a Comment