13 अप्रैल को होगा लदरौर में विशाल दंगल:-संजय ठाकुर,कमेटी प्रधान।
जय लखदाता छिंज कमेटी लदरौर द्वारा 18 मार्च शनिवार को विशाल दंगल का आयोजन किया जा रहा था । जो कि बारिश के चलते स्थगित कर दिया गया । कमेटी प्रधान संजय ठाकुर की अध्यक्षता में कमेटी ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि दंगल हर वर्ष 13 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा । बारिश के चलते काफी समय तक कमेटी सहित क्षेत्र की जनता पहुंच चुकी थी और बारिश के रुकने का इंतजार करते रहे । लेकिन समय रहते बारिश बंद नहीं हुई और कमेटी को दंगल का आयोजन स्थगित करना पड़ा । इस मौके पर राजेश सिंह ठाकुर , लंबरदार विपन ठाकुर , मनोज कुमार , पुनीत शर्मा , संतोष कुमार , अजय कुमार , पवन कुमार , सुरजीत सिंह , राकेश कुमार , सतीश कुमार , राजेंद्र चौहान , बॉबी धीमान , ओम प्रकाश , मदनलाल , प्रवीण कुमार सहित समस्त कमेटी सदस्य मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment