13 अप्रैल को होगा लदरौर में विशाल दंगल:-संजय ठाकुर,कमेटी प्रधान।

जय लखदाता छिंज कमेटी लदरौर द्वारा 18 मार्च शनिवार को विशाल दंगल का आयोजन किया जा रहा था । जो कि बारिश के चलते स्थगित कर दिया गया । कमेटी प्रधान संजय ठाकुर की अध्यक्षता में कमेटी ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि दंगल हर वर्ष 13 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा । बारिश के चलते काफी समय तक कमेटी सहित क्षेत्र की जनता पहुंच चुकी थी और बारिश के रुकने का इंतजार करते रहे । लेकिन समय रहते बारिश बंद नहीं हुई और कमेटी को दंगल का आयोजन स्थगित करना पड़ा । इस मौके पर राजेश सिंह ठाकुर ,  लंबरदार विपन ठाकुर , मनोज कुमार , पुनीत शर्मा , संतोष कुमार , अजय कुमार , पवन कुमार , सुरजीत सिंह , राकेश कुमार , सतीश कुमार , राजेंद्र चौहान , बॉबी धीमान , ओम प्रकाश , मदनलाल  , प्रवीण कुमार सहित समस्त कमेटी सदस्य मौजूद रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया