जय गुगा जाहरवीर दंगल कमेटी घंडालवीं द्वारा आज होने वाला दंगल बारिश के कारण रद्द,होगा 19अप्रैल को।

जय गुगा जाहरवीर दंगल कमेटी घंडालवीं द्वारा आज 31 मार्च को दंगल का आयोजन किया गया था । लेकिन बारिश के चलते इसे कमेटी द्वारा प्रधान राकेश चौहान की अध्यक्षता में स्थगित कर दिया गया । जो कि 19 अप्रैल को आयोजित की जाएगी । यह जानकारी कमेटी के सदस्य बेसर चंद धीमान ने दी । उन्होंने बताया कि बड़ी माली के विजेता पहलवान को 25000 रुपए व गुर्ज और उप विजेता पहलवान को 19000 रुपए देकर पुरस्कृत किया जाएगा । साथ में छोटी माली के विजेता पहलवान को 9000 रुपए और उपविजेता को 7000 रुपए दिए जाएंगे । इस मौके पर कमेटी के सदस्यों में गुरुदयाल सिंह , प्रकाश चौहान , सूबेदार कृष्ण चंद चौहान , मिल्खी राम , लक्ष्मीचंद , हेमराज चौहान , जगदीश चंद केहरचंद चौहान , राजेंद्र सिंह , जसवंत सिंह , ताराचंद , बलदेव सिंह , प्यार सिंह चौहान , चिरंजी लाल , राज कुमार , पंकज कुमार , पवन कुमार , राजेश कुमार , भारत भूषण , राजीव कुमार , विकास कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया