राजधानी शिमला में एक दिल-दहलाने वाली वारदात आई सामने ।

शिमला, 21 मार्च (प्रवेश): राजधानी शिमला में एक दिल-दहलाने वाली वारदात सामने आई है। शराब पीने वाले नशेड़ी बेटे ने अपने ही बाप की हत्या कर दी। बेटे ने शराब की बोतल से पिता पर वार किया, जिससे वह बुरी तरह लहूलहान हुआ और उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद आरोपी ने अपनी दादी पर कुकर से जानलेवा हमला किया। इससे वह चोटिल हुई है। दादी की शिकायत पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

ये मामला छोटा शिमला थाना के अंतर्गत आने वाले विकास नगर का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विकासनगर में रहने वाले 22 वर्षीय नवप्रीत ने अपने पिता 44 वर्षीय विजय की हत्या कर दी। मृतक विजय पूर्व में सरकारी विभाग में तैनात था और उसने रिटायरमेंट ले ली थी। मृतक की पत्नी काफी समय पहले घर छोड़ कर चली गई थी।  
मिली जानकारी के अनुसार बाप-बेटा दोनों नशे के आदि थे। सोमवार को किसी बात को लेकर बाप-बेटे के बीच तकरार हुआ और वो हत्याकांड में बदल गया। मृतक विजय की मां आशा भाटिया निवासी कैथू ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा है कि वह अपने बेटे से मिलने विकासनगर गई, जब वह कमरे में दाखिल हुई, तो उसने देखा कि उसका बेटा विजय विस्तर पर पड़ा है और कमरे में खून बिखरा हुआ था। शिकायतकर्ता के मुताबिक उसने कमरे में मौजूद अपने पोते नवप्रीत से इस बारे पूछा, तो उसने कुकर से उस पर वार कर दिया। इसके बाद आशा भाटिया ने पुलिस को वारदात की जानकारी दी। 

एस.पी शिमला संजीव गांधी ने पुष्टि करते हुए बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध आई.पी.सी की धारा 302 व 323 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। 

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया