राघवानंद महाराज क्रिकेट टूर्नामेंट डोमेहर का हुआ आज समापन्न।

लेहड़ी सैरल पंचायत के अंतर्गत आयोजित किए जा रहे  राघवानंद महाराज क्रिकेट टूर्नामेंट डोमेहर का 19 मार्च 2023 को  लेहड़ी सरेल राकर्स बनाम डोमेहर वारियर्स टीमों के मध्य खेले गए हाई वोल्टेज फाइनल मुकाबले के साथ समापन हो गया।
लेहड़ी राकर्स टीम ने डोमेहर वारियर्स को 12 रन से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया।  इस दौरान मुख्याथिति रामेश्वर शर्मा (अभियंता मर्चेंट नेवी) एवम विशेष अथिति वीना ठाकुर प्रधान लेहड़ी सरेल ग्राम पंचायत ने विजेता उपविजेता टीमों को क्रमशः 21000 एवम 15000 पुरुस्कार राशि और ट्राफी  से पुरुस्कृत  किया। 
एक माह तक चले इस टूर्नामेंट में 28 टीमों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। विकेश ठाकुर लेहड़ी सरेल रॉकर्स को  बेस्ट बल्लेबाज, लेहरी सरेल रॉकर्स के कप्तान परवीन ठाकुर को बेस्ट विकेट कीपर और डोमेहर वेरियर्स से निखिल को बेस्ट गेंदबाज के खिताब से नवाजा गया।
आयजकों ने  क्रिकेट मैट पर खेले गए इस टूर्नामेंट के  सफल आयोजन हेतु   हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन बिलासपुर के अध्यक्ष विशाल जगोता का विशेष आभार प्रकट किया जिन्होने ग्रामीण   क्षेत्र के इस टूर्नामेंट में क्रिकेट मैट को उपलब्ध करवाया।
मुख्यथिति रामेश्वर शर्मा ने इस सफल आयोजन पर अपनी बधाई प्रेषित की और नशे से दूर रहने खेलों के साथ करियर बनाने बारे युवाओं से अपने विचार सांझा किए। इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए प्रवीण ठाकुर, रोहित ठाकुर , आशीष नड्डा , राकेश जी, सुनील जी , सतीश जी , अभिषेक, अमन, प्रिंस, सौरभ , अश्वनी , साहिल , अजय , विक्की, विकेश का विशेष आभार ।

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया