सहकार भारती जिला बिलासपुर इकाई का हुआ गठन*सहकार भारती बिलासपुर का एक दिवसीय अधिवेशन घुमारवीं में आयोजित किया गया

*सहकार भारती जिला बिलासपुर इकाई का हुआ गठन*
सहकार भारती बिलासपुर का एक दिवसीय अधिवेशन घुमारवीं में आयोजित किया गया ,जिसमे प्रान्त संगठन प्रमुख डा0 विवेक ज्योति व प्रान्त अध्यक्ष राजेश कुमार कपिल व प्रान्त कोषाध्यक्ष राजेन्द्र जगोता ने विशेष तौर पर भाग लिया ।डा0 विवेक ज्योति ने संगठन की कार्य प्रणाली की जानकारी सभी कार्यकर्ताओं को दी । राजेश कुमार कपिल ने कार्यकर्ताओं को विभिन्न प्रकोष्ठों के माध्यम से समाज मे सहकार भारती के कार्य को बढ़ाने पर बल दिया ।उन्होंने सहकारिता  को विकास का सर्वोत्तम मॉडल बताया । देव दत्त शर्मा ने पुरानी जिला कार्यकारिणी को भंग किया तथा यशपाल सिंह रनौत को चुनाव अधिकारी बनाया गया ।  चुनाव सत्र में सर्वसम्मति से देवदत्त शर्मा को अध्यक्ष, सुनील  शर्मा को जिला मंत्री चुना गया । जिला अध्यक्ष देव दत्त शर्मा ने अन्य पदाधिकारियों को दायित्व की घोषणा की । इस कड़ी में अमिता  को जिला महिला प्रमुख, सुकर्मा देवी को जिला सह महिला प्रमुख, राम गोपाल,नन्द लाल शर्मा, कैप्टन भाग सिंह व रमेश चन्द को उपाध्यक्ष, ब्रह्मा नन्द व दलेल सिंह को सह मंत्री, योगेश कुमार को जिला कोषाध्यक्ष, हरिपाल को जिला पैक्स प्रकोष्ठ प्रमुख, महेन्द्र पाल रतवान को जिला विपणन  प्रकोष्ठ प्रमुख तथा , पवन गौतम, एच बी कौशल, कश्मीरी लाल, विद्यासागर जोशी , विनय कुमार , प्रकाश चन्देल, सतीश बाला, देश राज शर्मा और हेम राज निखिल को जिला कार्यकारिणी सदस्य, दूनी चंद को तहसील घुमारवीं सयोंजक व अश्वनी कतना तथा प्रकाश राव को सह सयोंजक,  सुरेश कुमार को तहसील सदर बिलासपुर का सयोंजक व सतीश कुमार को सह सयोंजक, रमेश कुमार गौतम को तहसील झंडूता का सयोंजक व गोपाल धीमान और अशोक मिश्रा को सह सयोंजक, श्री सन्त राम बैद्य को श्री नैना देवी जी तहसील के सयोंजक के दायित्व दिए गए है। प्रान्त संगठन प्रमुख डा0 विवेक ज्योति ने नन्द लाल शर्मा को बैंक प्रकोष्ठ के सह प्रान्त प्रमुख व यशपाल सिंह रनौत को जिला संगठन प्रमुख बिलासपुर के दायित्वों की घोषणा की । प्रान्त कोषाध्यक्ष राजेन्द्र जगोता ने विश्वाश व्यक्त किया कि यह कार्यकारिणी जिला बिलासपुर में सहकार भारती के कार्य को समाज मे बढ़ाने का कार्य करेगी ।

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया