लोहाट डोमैहर से घुमारवीं लिंक रोड एक माह तक आवाजाही के लिए रहेगा बंद ।

लोहाट डोमैहर से घुमारवीं लिंक रोड एक माह तक आवाजाही के लिए रहेगा बंद  
बिलासपुर(ब्यूरो) 21 अप्रैल,2023
जिला दण्डाधिकारी बिलासपुर डॉ0 निधि पटेल ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए सड़क निर्माण कार्य के चलते लोहट डोमैहर से घुमारवीं लिंक रोड वाहनों की आवाजाही के लिए 20 अप्रैल 2023 से 20 मई,2023 तक बंद करने के आदेश जारी किए हैं।
उन्होंने बताया कि इस दौरान स्थानीय लोग यातायात के लिए लदरौर  की तरफ से भराड़ी लोहट से रोहाल खडड और दधोल की तरफ से रोहाल खडड पुल से लोहाट भराड़ी के लिए वैकल्पिक सड़क का प्रयोग कर सकेगें।

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया