कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन प्रभावितों की समस्याओं को सुनने घरद्वार पहुंची एडीसी, बोली सभी प्रभावितों की समस्याओं को सुलझाना प्रशासन की प्राथमिकता ।

कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन प्रभावितों की समस्याओं को सुनने घरद्वार पहुंची एडीसी, बोली सभी प्रभावितों की समस्याओं को सुलझाना प्रशासन की प्राथमिकता  

बिलासपुर(ब्यूरो) 21 अप्रैल 2023 :- अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर ड़ा. निधी पटेल ने आज कोठीपुरा, भराड़ी, धराड़सानी, कल्लर व बैहना जटटंा में कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन के निमार्ण कार्यो से प्रभावित परिवारों की समस्याओं को सुना व स्पाट पर जाकर उन्हे आ रही परेशानियों को देखा। उन्होंने प्रभावित परिवारों द्वारा रखी गई सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना, इस अवसर पर उन्होंने ऐसे परिवार जिनके घरों में फोरलेन के निर्माण कार्यो के चलते हुए दरारे आई है और दरारों का लोनिवि द्वारा आंकलन किया था और लेकिन परिवार आंकलन से असंतुष्ट हैं इन परिवारों के आग्रह पर उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को पुनः आंकलन करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभावित परिवारों के घरों के आगे जहंा आवश्यक्ता है वहां सुरक्षा दीवारें लगाने और फुटब्रिज के निर्माण सहित सम्पर्क मार्ग बनाने के निर्देश विभाग को दिए।
इस अवसर पर उपमण्डलाधीकारी (ना.) झण्डूता योग राज, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, फोरलेन के निर्माण में जुटी कम्पनी के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया

पंजाब के अमृतसर में मरीज बनकर अस्पताल में घुसे बदमाश डॉक्टर को मारी गोली, मिली थी धमकी, सुरक्षा के लिए मिला था गनमैन

बिलासपुर शहर में दिन दिहाड़े हुई चोरी