2023 विशेष ओलंपिक की हुई शुरुवात,मलिका नड्डा रही खिलाड़ियों संग।

2023 विशेष ओलंपिक की हुई शुरुवात,मलिका नड्डा रही खिलाड़ियों संग।


विश्व ग्रीष्मकालीन खेल,

जिसे आधिकारिक तौर पर विशेष ओलंपिक विश्व खेल कहा जाता है, उसकी शुरवात हो गई हैं। इस बार विशेष ओलंपिक विश्व खेल  बर्लिन में आयोजित किया जा रहा है। जर्मनी में आयोजित होने वाला यह 16वां विशेष ओलंपिक होगा।    जर्मनी ने पहली बार विशेष ओलंपिक विश्व खेलों की मेजबानी की है। वही भारत की चेयरपर्सन मलिका नड्डा अपने खिलाड़ियों का।हौसला बढ़ाने के लिए उनके साथ रही।

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया