बिलासपुर में केंद्र सरकार के 9 वर्षों पर कार्यशाला और प्रदर्शनी का उद्घाटन .

बिलासपुर में केंद्र सरकार के 9 वर्षों पर कार्यशाला और प्रदर्शनी का उद्घाटन 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों और लोक कल्याणकारी योजनाओं पर एक मीडिया कार्यशाला एवं तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन बुधवार 28 जून को बिलासपुर में किया गया । भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो ने इस प्रदर्शनी का आयोजन किया है 

प्रदर्शनी का उद्घाटन  बिलासपुर के किसान भवन में  ज़िले की अतिरिक्त उपायुक्त डॉ निधि पटेल ने किया । भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय के निदेशक विवेक वैभव ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया । उन्होंने प्रदर्शनी में दर्शायी गई योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में डॉ निधि पटेल को विस्तार से जानकारी दी .  
कार्यक्रम स्थल पर आई टी आयी बिलासपुर के छात्र छात्राओं सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे । 
प्रदर्शनी में पिछले 9 वर्षों में देश में विभिन्न क्षेत्रों में हुई अभूतपूर्व प्रगति की झलक दर्शाई गई है जिसमें राजमार्गों के निर्माण , देश में हुई आर्थिक तरक़्क़ी , कृषि क्षेत्र और कृषि कल्याण के लिए उठाये गये कदम , स्टार्ट अप क्षेत्र में भारत की तरक़्क़ी , गरीब कल्याण योजना , हर घर जल योजना जैसी जैसी योजनाओं और उपलब्धियों की झलक प्रमुख हैं । 

प्रदर्शनी स्थल पर शिमला और बिलासपुर से आये सांस्कृतिक दलों ने मनोरंजक संगीतमय प्रस्तुति दी. 
छात्र समूहों के लिए चित्रकला, नारा लेखन एवं निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए ।
30 जून तक यह प्रदर्शनी स्थानीय किसान भवन परिसर में जारी रहेगी ।प्रदर्शनी में प्रवेश निःशुल्क है ।

……

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया