नवविवाहित ने लगाया फंदा,मायका पक्ष ने हत्या की जताई आशंका।
भराड़ी, 3 जून(राकेश):- भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव घनडालवी की एक विवाहिता ने पंखे से फंदा लगा लिया,जिससे उसकी मौत हो गई,भराड़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कारवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत घण्डालवीं की एक महिला जिसकी अभी दो महीने पहले ही शादी हुई थी, ने घर में पंखे के साथ फंदा लगा लिया,महिला के परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भराड़ी लेकर गए, जहाँ पर चिकित्सक ने महिला की जाँच करने पर उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतिका की पहचान मनु कुमारी पत्नी रवि कुमार उम्र 21 साल गाँव व डा घण्डालवीं के रूप में हुई हैं। वही भराड़ी थाना से टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर, आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए, डी.एस.पी चन्द्रपाल सिंह ने बताया कि, शव को कब्जे में ले लिया है, और मौत के कारणों की जांच की जा रही हैं। प्राम्भिक जाँच में मामला आत्महत्या का लग रहा है लेकिन पुलिस गम्भीरता से मामले की छानबीन कर रही हैं।
Comments
Post a Comment