आल इंडिया मैरिट में पाँचवा स्थान पाकर फ्लाइंग ऑफ़सर चयनित हुए दधोल के सुघोष शर्मा।

आल इंडिया मैरिट में पाँचवा स्थान पाकर फ्लाइंग ऑफ़सर चयनित हुए दधोल के सुघोष शर्मा।
भराड़ी,17जून(राकेश):-
ग्राम पंचायत दधोल के अंतर्गत आने वाले गाँव दधोल के सुघोष शर्मा ए.एफ.सी.ए. टी की ऑडर आफ मैरिट लिस्ट में देशभर में पाँचवा स्थान हासिल किया है, और भारतीय वायु सेना की टेकनिकल ब्रांच में फ्लाईंग आफिसर चयनित हुए हैं। बता दे, गत वर्ष सुघोष का चयन स्थल सेना में लेफ्टिनेंट के लिए हुआ है । वर्तमान में अक्टूबर 2022 से वे आफ़िसर्ज ट्रेंनिग अकादमी चेन्नई तमिलनाडु में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। परन्तु अब वायुसेना में उन्होंने स्थायी कमीशन के लिए चयनित हुए हैं,वे जुलाई 2023 से हैदराबाद में फ्लाईंग आफ़िसर् का प्रशिक्षण प्राप्त करके देश सेवा के अपने जनून को पूर्ण करने में जुट जाएंगे। सुघोष ने इससे पहले दो बार सी डी एस और दो बार ए.एफ.सी.ए. टी उतीर्ण करने के पश्चात यह शानदार सफलता प्राप्त की है। सुघोष ने आरम्भिक शिक्षा नवलोक आदर्श विधालय खनसरा(मेहरी काथला)और लार्ड कान्वेंट स्कूल सरकाघाट से प्राप्त की है। माध्यमिक शिक्षा मिनर्वा स्कूल घुमारवीं और बारहवीं तक कि शिक्षा जवाहर नवोदय कोठीपुरा बिलासपुर से प्राप्त की है।उसके पश्चात इन्होंने इलेक्ट्रॉनिक एवं कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की शिक्षा जे.पी यूनिवर्सिटी वकनाघाट सोलन से की है।सुघोष के पिता डॉ एल.आर शर्मा डिग्री कॉलेज से प्रधानचार्य और माता स्वास्थ्य विभाग से सुपरवाइजर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।सुघोष की इस सफलता से परिवार एवं गाँव मे खुशी की लहर है।

Comments

Popular posts from this blog

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया

पंजाब के अमृतसर में मरीज बनकर अस्पताल में घुसे बदमाश डॉक्टर को मारी गोली, मिली थी धमकी, सुरक्षा के लिए मिला था गनमैन

बिलासपुर शहर में दिन दिहाड़े हुई चोरी