आई.आर.डी.पी से नाम काटे जाने पर ग्राम पंचायत सलाओ के एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प के माध्यम से शिकायत दी।

भराड़ी,3जून(राकेश):- आई.आर.डी.पी से नाम काटे जाने पर ग्राम पंचायत सलाओ के एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प के माध्यम से शिकायत दी है, वही मीडिया के समक्ष व्यक्ति ने कहा कि, उसके परिवार का पालन पोषण बड़ी मुश्किल से होता है, व्यक्ति का कहना है कि, उसकी पत्नी जो मिड डे मील में कार्य करती हैं,और मात्र तीन हजार के करीब उसे सैलरी मिलती है वो भी स्कूल में सिर्फ दस महीने ही लगते हैं। और दस महीनो की ही सैलरी उसे मिल पाती हैं । मिड डे मील वर्कर होने की वजह से उसके परिवार को आई.आर.डी.पी के नाम की सूची से बाहर कर दिया गया। इसकी सूचना व्यक्ति ने प्रेस को जारी अपने बयान में दी। व्यक्ति ने बताया कि, आई.आर.डी.पी से नाम काटने पर उसने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री सेवा संकल्प पर दर्ज करवाई,वही अब यह मामला एस.डी.एम घुमारवीं के पास चला गया है, जिसकी सुनवाई 8 जून को की जाएगी, जिसमे शिकायतकर्ता और पंचयात प्रतिनिधियों और सचिव को बुलाया गया है। 

बता दें,ग्राम पंचायत सलाओ के जगदीश लाल ने बताया कि,गत दिसंबर माह जब वह राशन लेने के लिए,राशन डिपू में गया तो, उसे आई.आर.डी.पी के तहत मिलने वाले राशन को सेल्समेन ने देने से मना कर दिया, और बताया कि, आपका नाम आई.आर.डी. पी में अब दर्ज नही है,तब उसने इस बारे में,पंचयात प्रतिनिधियो से पूछा तो पंचयात प्रतिनिधियों ने उसे कहा कि आपकी पत्नी मिड डे मील में काम करती है,उस वजह से आपका नाम काट दिया गया है। वही जगदीश लाल ने आरोप लगाए हैं कि, पंचयात में ऐसे कई और लोग भी है जो सरकारी नौकरी करने के बाद भी जिनके नाम आई.आर.डी.पी में दर्ज है। लेकिन व्यक्ति का कहना है कि, ऐसा पंचयात प्रतिनिधियों और सचिव ने उसका ही नाम आई.आर. डी.पी से क्यों काट दिया? उसके बाद उसने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री सेवा संकल्प 1100 पर की, शिकायत(801503) में उसने बताया कि, उसके मामले को सेवा संकल्प दौरा  एस.डी.एम घुमारवीं के समक्ष भेजा गया है। जिसकी सुनवाई आगामी 8 जून को की जाएगी।

:- वही इस बारे में पंचयात प्रधान सन्दीप से बात की गई,तो उन्होंने बताया कि,बीते दो अक्टूबर को जर्नल हाउस में इनका नाम काटा गया था, उस समय करीब 6 परिवारों के नाम काटे गए थे, जो कि सरकारी पेशे से जुड़े थे,जिनमे कोई आशा वर्कर,मिड डे मील वर्कर,व अन्य विभागों में लगे होने पर नाम काटे गए थे। वही शिकायतकर्ता की पत्नी सरकारी नोकरी(मिड डे मील वर्कर)  हैं। जिस वजह से सरकार के दिशा निर्देश पर इन्हें भी काटा गया था ।

फ़ोटो:- प्रेस को अपना बयान देते हुए शिकायतकर्ता जगदीश लाल।

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया