हमीरपुर को हराकर बिलासपुर ने जीता स्टेट बास्केटबाॅल चैंपियनशिप का खिताब।
घुमारवीं में स्वर्गीय दलेल सिंह चौहान मेमोरियल प्रतियोगिता हुई संपन्न
घुमारवीं,6जून(विशाल):-
घुमारवीं के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र के बास्केट बाॅल मैदान में संपन्न हुई चतुर्थ स्वर्गीय दलेल सिंह चौहान मैमोरियल राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का खिताब बिलासपुर टीम ने अपने नाम किया है। बिलासपुर ने
हमीरपुर की टीम को 38 अंको से पराजित किया।
यह जानकारी देते हुए बिलासपुर टीम के कोच सचिन कौंडल ने बताया कि बिलासपुर की टीम के कप्तान लविश ने कुल 30 अंक अपनी टीम के लिए बटोरे। गौर हो कि लविश कुमार भारतीय जूनियर बास्केटबाॅल टीम के भी कप्तान हैं। इसके अलावा अंकुश ने बीस, अर्जुन ने
18 और रिक्की ने 12 अंकों का योगदान दिया।
बिलासपुर की टीम की ओर से कुल 84 अंक जोड़े गए जबकि चलोथरा की टीम 46 अंक ही अर्जित कर पाई। बिलासपुर की टीम ने इससे पूर्व लीग मैच में मंडी और हमीरपुर की टीमों को हराया था। जिला बास्केटबाल संघ के सभी पदाधिकारियों ने टीम की उपलब्धि पर प्रसन्नता
व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
Comments
Post a Comment