श्रीकंठ युवक मंडल पनतेहड़ा ने मनाया विश्व योग दिवस।

श्रीकंठ युवक मंडल पनतेहड़ा  ने  मनाया विश्व योग दिवस।
घुमारवीं उपमंडल के  अंतर्गत ग्राम पंचायत  पंतेहडा के युवक मंडल गोर एवम् थुईला  द्वारा नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर के सौजन्य से  21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर विभिन्न योगासनों से लोगों को योग के  प्रति प्रेरित किया गया ।  इस दौरान  योग दिवस 2023 थीम 
वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग का महत्व लोगों को युवा मंडल प्रधान  नितिन शर्मा जी द्वारा समझाया गया । इस अवसर पर  युवक मंडल सचिव साहिल एवम् सदस्य दीपक शर्मा , शिवांक शर्मा, रजत धीमान, अक्षित धीमान, मोहित, रमन,विजय धीमान, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया