राहत देने की बजाय,सुखु सरकार द्वारा डाला जा रहा लोगो पर आर्थिक बोझ:- राजेंद्र गर्ग,पूर्व मंत्री।

घुमारवीं,18जुलाई(ब्यूरो):-

पूर्व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जहां इस वक्त बहुत बड़ी त्रासदी हुई है, वहां सरकार लोगों को राहत देने के बजाय डीजल पर तीन फीसदी वैट बढ़ाकर आर्थिक बोझ डाल रही है।
 उन्होंने कहा कि डीजल के दाम बढने से महंगाई बढ़ जाएगी। इस बढ़ोतरी से लोगों की रोजमर्रा की चीजों के दाम निश्चित तौर पर बढ़ेंगे। जिससे लोगों की आर्थिक स्थिति और भी खराब होगी।  डीजल पर वैट बढ़ाना तर्कसंगत नहीं है। डीजल महंगा होने से हर चीज महंगी हो जाएगी। 
जिसका असर अब धीरे धीरे दिखाई देने लग गया है।  उन्होंने आरोप जड़ा कि सरकार ने डीजल पर तीन रुपए तो पहली कैबिनेट में ही बढ़ा दिए थे और अब तीन रुपए और बढ़ाकर हिमाचल के लोगों को संकट में डालने का काम किया है, जो बिलकुल भी तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि महंगाई का रोना रोने वाली प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने 7 महीनों में ही डीजल के दाम दो बार बढ़ा दिये हैं।
विज्ञापन:-
 गर्ग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस बार बारिश से भारी तबाही हुई है। कई लोगों की बहुमूल्य जाने चली गई हैं। करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है, जिसमें सरकारी और निजी संपत्ति भी शामिल है। उन्होंने कहा कि सैकड़ों लोगों के जीवन यापन के साधन तक नष्ट हो गए हैं। इन परिस्थितियों में प्रदेश सरकार को ऐसे कदम उठाने चाहिए जिससे प्रदेश की जनता को राहत मिल सके। लेकिन सरकार आपदा की इस घड़ी में लोगों पर आर्थिक बोझ डाल रही है।

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया