बिलासपुर SIU टीम ने 5.23 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़े दो,मामला दर्ज।
बिलासपुर:-बिलासपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी 5.23 ग्राम चिट्टे के साथ दो काबू।
बिलासपुर पुलिस की SIU टीम ने चिट्टे सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है । दोनों के खिलाफ NDPS ACT के तहत स्वारघाट थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाही शुरू कर दी है ।
जानकारी के अनुसार बिलासपुर पुलिस की एस.आई.यू टीम बुधवार रात को स्वारघाट थाना क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान दो युवकों सामने से आए तो उन्हें शक के आधार पर रोका गया और तलाशी ली । तलाशी लेने पर युवकों के पास से चिट्टा बरामद हुआ । वजन करने पर यह 5.23 ग्राम पाया गया।
विज्ञापन:-
पुलिस थाना स्वारघाट में दोनों के खिलाफ एन.डी.पी.एस ऐक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही है । मामले की पुष्टि डी एस पी मुख्यालय बिलासपुर राज कुमार ने की है।
Comments
Post a Comment