मोबाईल चार्ज करते वक़्त,18 वर्षीय युवक की गई जान।

मोबाईल चार्ज करते वक़्त,18 वर्षीय युवक की गई जान।
बिलासपुर:-
जिला बिलासपुर के श्री नैना देवी विधानसभा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सलोआ में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है,जिसमे एक लड़के की जान चली गई। बता दें, संदोटी गाँव के रामदास के 18 वर्षीय लड़के को मोबाइल चार्जर लगाना अपनी जान गवाना हो गया। उसे अचानक करंट लग जाएगा जिससे उसकी मौत हो गई।
युवक की पहचान विजय कुमार उम्र 18 साल पुत्र रामदास गांव संदोटी तहसील श्री नैना देवी  जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डी एस पी बिलासपुर हेडक्वार्टर राज कुमार ने की है।

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया