नालागढ़ रामशहर सड़क पर 2 सगे भाइयों की हत्या। आरोपी फरार।
सोलन: नालागढ़-रामशहर मार्ग पर 3 अज्ञात युवकों ने 2 सगे भाइयों को तेजधार हथियारों से हमला कर मौत के घाट उतारने सनसनीखेज मामला सामने आया है। हमलावर युवक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए है। मृतकों की पहचान वरुण व कुणाल निवासी तहसील नकोदर जालंधर पंजाब के रूप में हुई है जो नालागढ़ के वार्ड नंबर-6 में किराए के मकान में रहते थे। इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी भी नकोदर पंजाब के बताए जा रहे है।
पुलिस को जब सूचना प्राप्त हुई तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है, जिनका शुक्रवार को नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। डी.एस.पी नालागढ़ फिरोज खान ने बताया कि 2 सगे भाइयों पर अज्ञात युवकों द्वारा हमला किया गया, जिनकी मौत हो गई। दोनों युवक पँजाब के जालंधर के है और नोकरी की तलाश में बद्दी आए हुए थे।उन्होंने कहा कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment