घुमारवीं के विधायक राजेश धर्माणी ने बारिश से हुए भारी नुकसान का जायजा लेते हुए हरलोग पंचायत के डुगली,त्यून खास, और फयोडी गांव का दौरा किया.

घुमारवीं के विधायक राजेश धर्माणी ने बारिश से हुए भारी नुकसान का जायजा लेते हुए हरलोग पंचायत के  डुगली,त्यून खास, और फयोडी गांव का दौरा किया उन्होंने कहा कि  भारी बरसात से सार्वजनिक  संपत्ति ,सड़कों, घरों,डगों को भारी नुकसान हुआ है और यहां पर 10 परिवार अपने घरों को छोड़कर अपने पड़ोसियों के पास रह रहे हैं इन परिवारों ने अपनी फसल ,जमीन  तथा घरों को खो दिया हैं वहीं कुछ लोग अभी भी खतरे की जद में है  
इस पर धर्माणी ने बताया कि विभागों को इन्हें खाने-पीने का प्रबंध कराने तथा प्रभावितों को त्रिपाल  देने के निर्देश दिए गए हैं प्रदेश सरकार प्रभावित परिवारों के पुनर्वास मरम्मत और राहत कार्यों के लिए सक्रिय और गंभीर रूप से कार्य कर रही है राज्य सरकार की ओर से प्रभावित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के लिए ज़िला प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं और राज्य सरकार प्रभावितों की सहायता के लिए उनके साथ दृढ़ता से खड़ी है। उन्होंने कहा कि हादसे में बहुमूल्य जान जाने की पैसे से भरपाई नहीं की जा सकती है, लेकिन राज्य सरकार प्रभावितों के घावों पर मरहम लगाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को घर बनाने के लिए राज्य सरकार समुचित आर्थिक मदद प्रदान करेगी। 
साथ में कहा कि 50 वर्षों में इस बार सबसे ज्यादा बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि इसका वैज्ञानिक कारण जानना जरूरी है ताकि सरकार उस पर उचित कार्यवाही कर जानमाल के नुक्सान को भविष्य में कम कर सके।
साथ में उन्होंने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस आपदा की घड़ी में सभी विभाग जिसमें राजस्व विभाग पीडब्ल्यूडी ,आईपीएच,  बिजली विभाग ,एचआरटीसी ,स्वास्थ्य विभाग आदि सभी  कंधे से कंधा मिलाकर अपनी जान को जोखिम में डालकर रात दिन प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया