विधायक राजेश धर्मानी ने भराड़ी में सुनी जन समस्याएं.

विधायक राजेश धर्मानी ने भराड़ी में सुनी जन समस्याएं, अधिकारियों को बारिश से प्रभावित सभी संपर्क मार्गों और पेयजल योजनाओं को करे दुरुस्त करने के दिए निर्देश 


बिलासपुर, 7 अगस्त 2023। 

घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश धर्माणी ने सोमवार को विश्राम गृह भराड़ी मे जन समस्याओं को सुना.
इस दौरान भारी बारिश से खराब हुई संपर्क सड़कों, छोटी पुलिया के निर्माण,  विद्युत आपूर्ति  और पेयजल आपूर्ति से संबंधित अधिकतर शिकायतें आई।



उन्होने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बारिश के कारण बंद हुए हर सम्पर्क मार्ग को बहाल करना सुनिश्चित बनाने को कहा ताकि लोगों को घर द्वार तक सड़क सुविधा हर मौसम में बनी रहें। उन्होने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को पेयजल योजनाओं के माध्यम से पेयजल की निर्वाध आपूर्ति बनाए रखने सहित पेयजल की गुणवता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया।
 अधिकारियों को निर्देश दिए गए तथा कहा कि आमजन की सेवा ही सरकारी विभागों का ध्येय है और जनता को आ रही दिक्कतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा होना चाहिए। 
 उन्होने विधुत विभाग के उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां अवश्यक है वहां विधुत लाईनों की तुरंत मुरम्मत का कार्य करने सहित कहा कि विधुत लाईनों के साथ लग रहे पेडों की कटाई व छंटाई का काम भी प्र्राथमिकता से करे ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सकें। उन्होने क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या के बारे में भी उचित कदम उठाने के लिए अधिकारियों से योजना बनाने को कहा।

Comments

Popular posts from this blog

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया

पंजाब के अमृतसर में मरीज बनकर अस्पताल में घुसे बदमाश डॉक्टर को मारी गोली, मिली थी धमकी, सुरक्षा के लिए मिला था गनमैन

बिलासपुर शहर में दिन दिहाड़े हुई चोरी