सशस्त्र सीमा बल सपड़ी ज्वालाजी उप कमाण्डेन्ट राकेश कुमार की अध्यक्षता में नशा निषेध व एड्स जागरूकता शिविर किया गया

खंड चिकित्सा अधिकारी ज्वालामुखी डॉ संजय बजाज के सौजन्या से सशस्त्र सीमा बल सपड़ी ज्वालाजी उप कमाण्डेन्ट राकेश कुमार की अध्यक्षता में  नशा निषेध व एड्स जागरूकता शिविर किया गया। इस दिवस पर खंड स्वास्थ्य शिक्षक सुरेश चन्देल  ने एस एस बी के प्रशिक्षुओं को एचआईवी  एड्स बीमारी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया कि यह बीमारी कैसे फैलती है। उन्होंने एस एस बी के प्रशिक्षुओं  को बताया कि पूर्ण जानकारी ही इस बीमारी की रोकथाम है। उन्होंने बताया कि एचआईवी संक्रमित  व्यक्ति के साथ असुरक्षित ढंग से यौन सम्बन्ध अपनाने से, संक्रमित सिरिंज और नीडल के इस्तेमाल से, संक्रमित व्यक्ति के खून को चढ़ाने से तथा संक्रमित माँ से उसके होने वाले बच्चे को एचआईवी एड्स हो सकता है यदि हम सावधानी रखें तो इस बीमारी से अपने आपको बचा सकते है। उन्होंने बताया कि यौन रोगों का भी समय पर इलाज करवाए क्योंकि लम्बे समय तक यौन रोग रहने से एच आई वी एड्स होने की 5 से 10 गुणा सम्भावना बढ़ जाती है। चन्देल ने बताया कि एच आई वी एड्स व्यक्तियों की एंटी रेट्रोवायरल थैरेपी में उपचार के लिए बस में आने जाने के लिए एक सहयोगी का सरकारी बस में किराया मुफ्त होता है। उन्होंने बताया कि एड्स के साथ जी रहे व्यक्तियों के 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों को राज्य सरकार द्वारा 300 से 800 रुपये  आर्थिक सहायता प्रति माह के हिसाव से दी जाती है। उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्ति एक स्वस्थ व्यक्ति जैसा ही दिखता है इसलिए स्वैच्छा से एच आई वी के लिए अपने खून की जांच करवाएं यह टेस्ट आई सी टी सी केन्द्र में मुफ्त होता है। चन्देल ने बताया कि आप एच आई वी एड्स की अधिक जानकारी के लिए मुफ्त टोल फ्री नंबर 1097 डायल करके ले सकते है।इस अवसर पर खंड स्वास्थ्य शिक्षक सुरेश चन्देल ने बच्चों को कहा कि इस बीमारी से अपने आप भी बचे और लोगो को भी इस बीमारी के बारे में जागरूक करें। चन्देल ने बताया कि जिला कांगड़ा में जोनल अस्पताल धर्मशाला,मेडिकल कॉलेज टांडा, सिविल अस्पताल ज्वालामुखी , सिविल अस्पताल देहरा,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पालमपुर, एसडीएच कांगड़ा में आईसीटीसी सुविधा उपलब्ध है। इस केंद्रो में एचआईवी की जाँच ,  परामर्श व जानकारी  दी जाती है।जिला कांगड़ा में एंटी रेट्रो वायरल उपचार केन्द्र मेडिकल कॉलेज टांडा में उपलब्ध है। इस अवसर पर आईसीटीसी काउंसलर  ज्वालामुखी मीनाक्षी कुमारी, देहरा अश्वनी कुमार, सीएचओ तनुजा ,  एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र के सहायक कम्पनी कमैंडेन्ट हुक्म सिंह, जीया लाल, प्रशिक्षक राकेश चंद,कृष्ण कुमार मिश्रा,सेक दस्तगीर,राकेश गुजर,किरणा देवी व एसएसबी के 169  प्रशिक्षु उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया