आंगनवाड़ी केंद्र देवी तलाब में खंड स्वास्थ्य शिक्षक ज्वालामुखी सुरेश चन्देल की अध्यक्षता में विश्व स्तनपान सप्ताह दिवस मनाया गया।

खंड चिकित्सा अधिकारी ज्वालामुखी डॉ संजय बजाज के सौजन्या से आंगनवाड़ी केंद्र देवी तलाब में  खंड स्वास्थ्य शिक्षक ज्वालामुखी सुरेश चन्देल की अध्यक्षता में विश्व स्तनपान सप्ताह दिवस मनाया गया।
 इस दिवस  पर खंड स्वास्थ्य शिक्षक सुरेश चन्देल  ने शिवर में आई महिलाओं को स्तनपान सप्ताह के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और छः महीने के बाद दिए जाने वाले पूरक आहार के बारे में भी  बताया गया । चन्देल ने बताया कि स्तनपान सप्ताह 1 से 7 अगस्त तक मनाया जा रहा है और इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य माताओं को स्तनपान के महत्व के बारे में बताना है ताकि नवजात शिशुओं और बच्चों को पूर्ण रूप से स्तनपान करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि नवजात शिशु को जन्म के एक घण्टे के भीतर माँ का पहला पीला गाढ़ा दूध जिसे कोलोस्ट्रम कहते है यह दूध शिशु के लिए अमृत समान है और इस दूध को पीने से शिशु की प्रतिरोधक क्षमता मिलती है जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियों से लड़ने की क्षमता मिलती है। यह दूध पिलाना बहुत आवश्यक है। चन्देल ने बताया कि छः महीने तक बच्चे को केवल मात्र माँ का ही दूध पिलाये क्योंकि माँ के दूध में वह सब पोषक तत्व होते है जिसकी बच्चों को जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि जो बच्चा माँ का पर्याप्त दूध पीता है उसका शारीरिक और मानसिक विकास ठीक होता है और बच्चे को निमोनिया, स्वास रोग और दस्त रोग से भी बचाव होता है। उन्होंने बताया कि स्तनपान करवाने से माँ को स्तन कैंसर, दिल के रोग से  भी बचाव होता है। चन्देल ने कहा कि छः महीने तक बच्चे को केवल माँ का दूध दे और छः महीने के बाद दो वर्ष तक बच्चे को माँ के दूध के साथ पूरक आहार भी शुरू करे ताकि बच्चे का शारीरिक विकास ठीक हो सके।  इस दिवस पर आशा कार्यकर्ता व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ की स्तनपान के ऊपर भाषण प्रतियोगिता करवाई जिसमे प्रथम स्थान पर रीता देवी आशा कार्यकर्ता  , द्वितीय स्थान पर सविता आंगनवाडी कार्यकर्ता , तृतीय स्थान पर  सोनू आशा कार्यकर्ता  रही। भाषण प्रतितोगियो में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ इनाम दिए गए।इस अवसर पर सीएचओ तनुजा, शैलजा कुमारी, निर्मला देवी पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ता  और लगभग 80 महिलाएं  इस दिवस पर उपस्थित थी ।

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया