आपदा पीड़ितों के घावों पर घुमारवीं के युवा लगाएंगेे मरहम-युवाओं की अनूठी पहल, आपदा पीड़ितों की मदद को भेजी राहत सामग्री।
आपदा पीड़ितों के घावों पर घुमारवीं के युवा लगाएंगेे मरहम
-युवाओं की अनूठी पहल, आपदा पीड़ितों की मदद को भेजी राहत सामग्री
घुमारवीं ।
कुदरत के कहर से हिमाचल प्रदेश के लोगों के घावों पर बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमंडल के युवा मरहम लगाएंगे। घुमारवीं के युवा आपदा पीड़ितों की मदद को गांव-गांव जाकर राहत सामग्री जुटा रहे हैं। मां हिडिम्बा वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले इन युवाओं ने सोमवार को घुमारवीं से राहत सामग्री से भरा एक पिकअप ट्राला भेजा। राहत सामग्री से भरे इस ट्राले को युवा वहां के स्थानीय लोगों की मदद से आपदा पीड़ितों तक पहुंचाकर वितरित करेंगे। इस मौके पर एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरी तथा पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग विशेष रूप से तथा संस्था के संस्थापक अंकुश चंदेल, अध्यक्ष मृदुल गर्ग, कोषाध्यक्ष सुरेश गर्ग, विपिन, सूरज, वरूण, पंकज, रितेश, जुमित, निशांत चंदेल, निशांत, रिशु व पंकज नड्डा सहित अन्य उपस्थित रहे। आपदा पीड़ितों की मदद के लिए कार्य कर रहे घुमारवीं के ये युवा अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा बने हैं। युवाओं की इस अनूठी पहल की हर तरफ भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है। युवाओं की इस पहल पर लोगों का काफी सहयोग मिल रहा है। तथा लोग भी बढ़ चढ़ कर सहयोग कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक घुमारवीं के युवा गांव-गांव जाकर आपदा पीड़ितों के लिए राहत सामग्री व सहायता राशि एकत्रित कर रहे हैं। मां हिडिम्बा वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले ये युवा इस राहत सामग्री को एकत्रित कर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू तथा मंडी जिला सहित अन्य स्थानों पर मूसलाधार बारिश से बेघर हुए व पीड़ित लोगों के लिए पहुंचा रहे हैं। बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों मूसलाधार बारिश से काफी नुकसान हुआ है। कई लोग बेघर हो गये हैं तथा कई स्थानों पर सड़कें पूरी तरह से टूट चुकी है। खेत -खलिहान पू़री तरह से नष्ट हो गये हैं। आपदा के इस समय घुमारवीं के युवा पीड़ित लोगों की मदद को आगे आये हैं। मां हिडिम्बा वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में युवाओं ने घुमारवीं उपमंडल के युवक मंडल, महिला मंडल व अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं। युवक मंडल के सदस्य गांव-गांव जाकर इस राहत सामग्री को एकत्रित कर रहे हैं। युवाओं का कहना है कि अभी तक काफी राहत सामग्री एकत्रित हो गई है। इस कार्य के लिए लोगों का काफी सहयोग मिल रहा है।
बॉक्स:
जिला कुल्लू के बाढ पीडितों की मदद को राहत सामग्री से भरा एक ट्राला भेजा: अंकुश
मां हिडिम्बा वेलफेयर सोयायटी के संस्थापक अंकुश चंदेल ने बताया कि इस कार्य के लिए काफी युवाओं का सहयोग मिल रहा है। युवक मंडल, महिला मंडल व अन्य सामाजिक संस्थाओं का भी इस कार्य में सहयोग लिया जा रहा है। घुमारवीं के युवा गांवों में जाकर वहां के युवक मंडल या फिर महिला मंडल के अलावा सामाजिक संस्था के साथ संपर्क कर रहे हैं। जिसके बाद लोगों सेे इस राहत सामग्री को एकत्रित किया जा रहा है। सोमवार को घुमारवीं से राहत सामग्री से भरा एक पिकअप ट्राला जिला कुल्लू में बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए भेजा।
बॉक्स:
मां हिडिम्बा वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मृदुल गर्ग का कहना:
हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों मूसलाधार बारिश होने तथा बादल फटने से लोगों को काफी नुकसान हुआ है। कई लोग बेघर हो गये हैं तथा कई लोग भू-स्खलन में दब गये है। करोड़ों रूपयों का नुकसान होने के बाद कई इलाकों में अभी तक हालात सामान्य नहीं हो पा रहे हैं। आपदा पीड़ित लोगों की मदद करने तथा उन्हें राहत सामग्री पहुंचाने के लिए घुमारवीं के युवाओं ने गांव-गांव जाकर राहत सामग्री एकत्रित की है। इस कार्य में उनके साथ काफी युवा जुड़ चुके हैं तथा लोगों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने लोगों से इस कार्य के लिए बढ़ चढकर सहयोग करने का आह्वान किया है।
Comments
Post a Comment