अगर हुआ पुनर्सीमांकन तो उसके बाद विधानसभा क्षेत्रो की क्या स्थिति होगी।देखे

Big Breaking -पुनर्सीमांकन के बाद हमीरपुर को मिलेगा एक नया  गलोड़ विधानसभा क्षेत्र,बड़सर की सात पंचायते होंगी शामिल 
 पुनर्सीमांकन के बाद हि०प्र० में विधानसभा क्षेत्र 68 से 80, संसदीय क्षेत्र 04 से 06 और राज्यसभा की सीटें 03 से 04  हो जाएगी। 2027 विधानसभा चुनाव के लिए राजनैतिक दलों को बिछानी होगी नई बिसात। नए क्षेत्रों के शामिल होने से पूर्ववर्ती क्षेत्रों का भी पुनर्गठन होगा और आरक्षित सीटों में भी परिवर्तन होगा।

जिलावार संभावित विधानसभा क्षेत्र इस प्रकार हो सकते हैं। :-

बिलासपुर
वर्तमान 04, संभावित 01 - भराड़ी।

हमीरपुर
वर्तमान 05, संभावित 01 - गलोड़।

चम्बा
वर्तमान 05, संभावित 01 - सलूणी।

कांगड़ा 
वर्तमान 15, संभावित 03 - पंचरूखी, खुंडियां और हरिपुर। 

मंडी
वर्तमान 10, संभावित 02 - थुनाग और लडभड़ोल। 

ऊना
वर्तमान 05, संभावित 01 - बंगाणा।

शिमला
वर्तमान 08, संभावित 01 - कुमारसैन।

सिरमौर
वर्तमान 05 , संभावित 01 - हरिपुरधार।

सोलन
वर्तमान 05, संभावित 01 - कंडाघाट

जिला कुल्लू (04), किन्नौर(01) और लाहुल स्पिति (01) - यथास्थिति।

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया