हमीरपुर पुलिस ने पकड़ा हत्या का आरोपी।

- दिनांक 31-08-2023 को शिकायतकर्ता श्रीमती लक्ष्मी पत्नी श्री श्रीपाल निवासी गांव बहादुगंज उझानी जिला ग्रामीण बदायू, उत्तर प्रदेश जो कि वर्तमान में श्री सुनील कुमार निवासी बालू भरठियान तहसील व जिला हमीरपुर (हि०प्र०) के मकान में परिवार सहित किराएदार के तौर पर रहती है व मेहनत-मजदूरी करती है ने थाना सदर हमीरपुर में आकर शिकायत दर्ज करवाई कि इनका जेठ श्री प्रकाश उसी गांव में एक अलग मकान में किराएदार के तौर पर रहता है तथा समय करीब 3 बजे दिन को जब शिकायतकर्ता श्री जैसी राम की दुकान से सामान लेने जा रही थी तो शिकायतकर्ता ने देखा कि श्री जैसी राम उनके जेठ श्री प्रकाश को डंडे व हाथों से मारपीट व गाली गलोच कर रहा था तथा जान से मारने की धमकीयां दे रहा था। -जैसी राम की इस मारपीट से शिकायतकर्ता के जेठ श्री प्रकाश को उनके माथे, दाहिने कान व पीठ में चोटें आई थी जिस कारण वह बुरी तरह से घायल हो गया तथा शिकायतकर्ता व उनका देवर श्री सतपाल घायल श्री प्रकाश को इलाज के लिए हमीरपुर अस्पताल लेकर आए हैं।

-इस शिकायत के आधार पर थाना सदर हमीरपुर में तुरंत अभियोग सं0 181/ 23 दिनांक 31-08-2023 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0दं०सं० के अधीन पंजीकृत किया गया। तथा शिकायतकर्ता को नियमानुसार इस अभियोग के संदर्भ में सूचित किया गया। -बाद में इलाज के दौरान घायल / पीड़ित श्री प्रकाश की अस्पताल हमीरपुर में मौत हो गई जिस कारण उपरोक्त अभियोग में धारा 302 भा0दं0सं0 को जोड़ कर अभियोग को हत्या के अपराध में परिवर्तित किया गया।

-हत्या के अपराध में परिवर्तित होने पर इस अभियोग में तुरंत पुलिस अधीक्षक, जिला हमीरपुर के दिशा-निर्देशानुसार टीम गठित करके आरोपी व्यक्ति जैसी राम निवासी गांव झमरेड़ा डा खा० चमनेड़ तहसील सदर जिला हमीरपुर (हि०प्र०) को गिरफ्तार कर लिया है जिसको माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया