कसोल में दो युवकों की डूबने से मौत एक डंगार से व दूसरा जिला मंडी से।
कसोल में दो युवकों की डूबने से मौत एक डंगार से व दूसरा जिला मंडी से।
भराड़ी,24सितंबर(राकेश):- घुमारवीं थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव कसोल के समीप खःड में दो युवकों के डूबने से मौत का मामला सामने आया है।
बता दें, घुमारवीं में निजी आई.टी.आई से आई.टी. आई करने वाले कुछ परिषक्षु मोरसिंघी क्षेत्र में बिजली की फिटिंग करने के लिए आए हुए थे। ये सभी छात्र बिजली की फिटिंग का कार्य करने के बाद कसोल में खःड की तरफ चले गए। इसमे से दो खड्ड में नहाने के लिए खड्ड में उतर गए अन्य युवकों ने उन्हें मना भी किया लेकिन वह दोनों नही माने और खड्ड में नहाने के लिए उतर गए और डूब गए।
मृतकों की पहचान प्रिंस(20) सपुत्र ठाकुर दास निवासी डंगार व दूसरे युवक की पहचान
युवराज सपुत्र धर्म सिंह निवासी कोटला(बनोहा) ब्लदवाड़ा जिला मंडी के रूप में हुई हैं।
पुलिस कर्मचारी ने किया था दोनों को बचाने का प्रयास:-
थाना प्रभारी विपिन चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि,कुठेड़ा क्षेत्र में खेल कूद प्रतियोगातो का आयोजन चला हुआ है। जिसमे शांति व्यवस्था को देखने के लिए वो खुद जा रहे थे जब वह वाया कसोल, मोरसिंघी जा रहे थे तो उन्होंने कसोल पुल पर कुछ बाईक खड़ी हुई देखी तो उन्हें शक हुआ कि इतनी बाईक यहाँ क्यों खड़ी हुई है, जिस पर उन्होंने आगे जाकर देखने लगे उतने में युवकों की आवाजें आई बचाओ डूब गए। तो वह टीम सहित खड्ड की तरफ दौड़े तो युवकों ने बताया कि दो युवक खड्ड में डूब रहे हैं जिस पर एक।पुलिस कर्मचारी प्यारे लाल ने तुरंत अपने कपड़े उतार कर खड्ड में छलांग लगाकर दोनों को बाहर निकाला परन्तु दोनों की मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि सोमवार को शवो का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सपुर्द कर दिया जाएगा। मामले की पुष्टि डी.एस.पी चंद्रपाल सिंह ने की है।
Comments
Post a Comment