पुलिस लाइन बिलासपुर में पुलिस स्मरणोत्सव दिवस आयोजित।
पुलिस लाइन बिलासपुर में पुलिस स्मरणोत्सव दिवस आयोजित
बिलासपुर21अक्टूबर(ब्यूरो):-
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हम सभी को शहीद पुलिस कर्मियों को याद करते हुए उनके नक्शेकदम पर चलना चाहिए और देश व समाज की सेवा की भावना लेकर विभाग में अपने कर्तव्यों के प्रति शहीद पुलिस बलों से प्रेरणा लेनी चाहिए।
पुलिस लाईन बिलासपुर में पुलिस स्मरणोत्सव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक बिलासपुर डा. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने की। सर्व प्रथम पुलिस अधीक्षक ने देश व समाज की सेवा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले देश के सभी शहीद पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के नाम लेकर उन्हे याद किया और उनके बलिदान को याद करते हुए, फूल अर्पित कर श्रद्धाजंली दी। इस अवसर पर पुलिस बलों द्वारा स्मृति परेड भी आयोजित की गई ।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हम सभी को शहीद पुलिस कर्मियों को याद करते हुए उनके नक्शेकदम पर चलना चाहिए और देश व समाज की सेवा की भावना लेकर विभाग में अपने कर्तव्यों के प्रति शहीद पुलिस बलों से प्रेरणा लेनी चाहिए।
Comments
Post a Comment