गाँव सोई टिक्कर के पास एक कार देर रात पलट गई जिसमें दो लोगो की मौत हो गई।
बिलासपुर,1नवंबर(राकेश शर्मा):-
गाँव सोई टिक्कर के पास एक कार देर रात पलट गई जिसमें दो लोगो की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात घुमारवीं पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले गाँव टिककर सोई के पास एक कार सड़क से पलट कर नाले में गिर गई, जिसमें सरवन कुमार पुत्र सुखराम गांव सोई टीकरी आयु 62 साल, श्याम सुंदर निवासी दावला आयु 60 साल जिनकी मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति राम पाली निवासी दाड़ी गंभीर रूप से घायल हैं जिसे पी.जी.आई चंडीगढ़ रेफर किया गया है।
वही बता दें, यह लोग किसी कार्यक्रम से आ रहे थे और एक व्यक्ति को घर छोड़ने के लिए जा रहे थे,कार सोई टिककर के पास अन्यंत्रित होकर नाले में गिर गई। स्थानीय लोगों को जब हादसे का पता चला तो लोगो ने उन्हें बाहर निकाला और घुमारवीं हसपताल ले गए,पुलिस थाना घुमारवीं को इसकी सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंच गई थी और आगामी कारवाही की जा रही हैं। मामले की पुष्टि डी.एस.पी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने की है,उन्होंने बताया कि, दो व्यक्तियो की मौत हुई है,उनका आज पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सपुर्द किए जाएंगे मामले में घुमारवीं पुलिस दौरा आगामी कारवाही की जा रही हैं।
Comments
Post a Comment