कुठेड़ा फीडर के अंतर्गत आने वाले इन क्षेत्रों में आज रहेगी विधुत बंद।
कुठेड़ा फीडर के क्षेत्र में मुरमत व लाइन के नजदीक पेड़ों की टहनियों की कांट छांट करने का कार्य के चलते विद्युत अनुभाग कुठेड़ा और मोरसिंघी के अंतर्गत आने वाले गांव कसोल, कन्जीन बेला, घयाना, बछड़ीं मसधाण, मसौर, कुठेड़ा, मटयाल, जोल पलाखीं, मलोह, चलग, भुलसवाय, धारवाड़, भुराल, भेल-भगोट, बेकल, टिकर, घयाना आदि गांव की विद्युत आपूर्ति शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बाधित रहेगी। यह कार्य मौसम की स्थिति पर निर्भर रहेगा ।
सहायक अभियंता विद्युत उप मंडल नम्बर -2 घुमारवीं इंजनियर विवेकानन्द ने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
Comments
Post a Comment