विधुत अनुभाग दधोल,डंगार,और बधाघाट के क्षेत्रो में कल बिजली रहेगी बन्द।
विधुत अनुभाग दधोल,डंगार,और बधाघाट के क्षेत्रो में आज बिजली रहेगी बन्द।
भराड़ी,9अक्टूबर(राकेश):- 11 के.वी एच टी डंगार फीडर की मुरमत व लाइन के नजदीक पेड़ों की टहनियों की कांट छांट करने का कार्य मंगलवार को किया जाना है। जिसके चलते विद्युत अनुभाग दधोल, डंगार, और बद्वाघाट के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुबह 09:30 बजे से शाम 05:00 बजे तक बाधित रहेगी। यह कार्य मौसम की स्थिति पर निर्भर रहेगा।
सहायक अभियंता विद्युत उप मंडल नम्बर- 2 घुमारवीं इंजनियर विवेकानन्द ने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
Comments
Post a Comment