Covid (कोविड़) वारियर की सेवाओं को तत्काल बहाल करें सरकार : धर्माणी

Covid (कोविड़) वारियर की सेवाओं को तत्काल बहाल करें सरकार : धर्माणी 

घुमारवीं(ब्यूरो):-

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्माणी  ने कांग्रेस  सरकार से कोविद वारियर की सेवाओं को तत्काल बहाल करने और उनके लंबित वेतन को जारी करने की मांग की है  । प्रदेश में लगभग 1800 ऐसे कर्मचारी पिछले 6 महीना से वेतन के लिये तरस रहे हैं जिस कारण उनका जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है ।

                         महेंद्र धर्मानी ने कहा कि प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता में आने के लिए कांग्रेस नेताओं ने जनता से वादा किया था कि उनकी सरकार बनने पर किसी की भी सेवाएं समाप्त नहीं की जाएगी । लेकिन सत्ता प्राप्ति के बाद सरकार अपने वादे से मुकर रही है ।  उन्होंने कहा कि कोविद काल में उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर भी अपनी सेवाएं दी थी । उसमें जब अपने भी अपनों का छोड़ गए थे उसमें मानवीय धर्म निभाते हुए अपनी सेवाएं दी और लोगों की जान बचाई थी । भाजपा की जयराम सरकार ने कोविद वारियर् की सेवाएं जारी रखने का निर्णय लिया था और कांग्रेस सरकार में इन्हें नौकरी से निकालकर उनके साथ विश्वास घात किया है ।  झूठे वादों के आधार पर बनी कांग्रेस सरकार की पोल अब खोलने लगी है । प्रदेश सरकार एक तरफ जहां अपने आप को कर्मचारियों  का हितेषी होने का ढिंढोरा पीट रही है वहीं प्रदेश में कोविद वारियर् और आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवाएं को समाप्त करने को उतारू है जो नींद नहीं है ।

                  महेंद्र धर्माणी ने प्रदेश सरकार से आग्रह करते हुए कहा की कोविद वॉरियर और आउटसोर्स कर्मचारी को सेवाएं को जारी रखें । कॉविड वॉरियर के बारे में मानवीय दृष्टिकोण अपना कर कोरोना काल में उनके द्वारा किए गए कार्यों को ध्यान में रखकर निर्णय ले । प्रदेश सरकार उनको 6 माह का वेतन तुरंत जारी करें ताकि वह सम्मान पूर्वक अपना जीवन यापन कर सके ।

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया