गोवा में आयोजित नेशनल गेम्स में हैंडबाॅल का खिताब जीतकर इतिहास रचने वाली हिमाचल की महिला टीम को वीरवार को सम्मानित किया गया।
गोवा में आयोजित नेशनल गेम्स में हैंडबाॅल का खिताब जीतकर इतिहास रचने वाली हिमाचल की महिला टीम को वीरवार को सम्मानित किया गया। बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में सदर के विधायक त्रिलोक जमवाल ने महिला हैंडबाॅल खिलाड़ियों के साथ ही उनके प्रशिक्षकों और टीम आॅफिशियल्स को टोपी और मफलर पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन की बधाई देने के साथ ही उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
गोवा में गत नवंबर माह में आयोजित नेशनल गेम्स में हिमाचल की महिला हैंडबाॅल टीम ने इतिहास रचा है। हैंडबाॅल के महिला वर्ग में हिमाचल ने पहली बार नेशनल गेम्स के लिए क्वालीफाई किया था और पहले ही प्रयास में टीम ने विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। लीग मैचों में हिमाचल ने गोवा और राजस्थान को शिकस्त देने के बाद सेमीफाइनल में दिल्ली को 41-12 से हराया था। फाइनल में हिमाचल का मुकाबला हरियाणा से हुआ, जिसमें टीम ने 40-20 से जीत हासिल करके विजेता का खिताब इस पर्वतीय राज्य के नाम किया था।
वीरवार को आयोजित कार्यक्रम में त्रिलोक जमवाल ने हिमाचली टीम की सदस्यों निधि शर्मा, हेमलता, भावना, दीक्षा ठाकुर, शालिनी ठाकुर, मिताली शर्मा, प्रियंका ठाकुर, गुलशन शर्मा, कृतिका, चेतना, पायल व संजना के साथ ही टेक्निकल आॅफिशियल सचिन चैधरी, टीम कोच एवं मोरसिंघी हैंडबाॅल नर्सरी की संचालिका स्नेहलता और कोच मनोज ठाकुर को सम्मानित किया। व्यस्तता के चलते टीम की मैनेजर संगीता शर्मा तथा 3 सदस्य मेनिका, दीपा व शैलजा शर्मा कार्यक्रम में भाग नहीं ले पाईं। त्रिलोक जमवाल ने कहा कि हिमाचल की बेटियां हैंडबाॅल में लगातार प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। इससे पहले चीन में आयोजित एशियन गेम्स में भी इस टीम की 7 खिलाड़ियों ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था, जो इस छोटे राज्य के लिए गौरव की बात है। उनकी उपलब्धियों में हैंडबाॅल नर्सरी की संचालिका स्नेहलता तथा अन्य टीम आॅफिशियल्स की अहम भूमिका रही है। कोई भी काम असंभव नहीं होता। कड़ी मेहनत, लगन और मजबूत इरादों से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। खिलाड़ियों ने इस बात को सही साबित करके दिखाया है। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाले समय में वे निश्चित तौर पर इससे भी अधिक ऊंचे मुकाम हासिल करेंगी।
Comments
Post a Comment