कांग्रेस सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में घुमारवीं में विकास को मिली रफ्तार-राजेश धर्माणी

कांग्रेस सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में घुमारवीं में विकास को मिली रफ्तार-राजेश धर्माणी 
यह बात घुमारवीं के विधायक राजेश धर्मानी ने आज घुमारवीं में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कहीं उन्होंने कहा कि
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के सफल एक साल पूरा होने पर  क ई उपलब्धियां हासिल की है वहीं कई नई योजनाएं भी शुरू की है जिसका फायदा आम जनता को मिलेगा। 
जहाँ प्रदेश सरकार का एक साल बेहतर रहा है वहीं हमने घुमारवीं चुनाव क्षेत्र में भी विकास को गति देने की कोशिश है जिसके साकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं तथा इसे इस कथन के साथ कह सकते हैं कि एक साल बेमिसाल व समृद्धि की ओर बढ़ते घुमारवीं के कदम, इस एक साल में हमें प्राकृतिक आपदा का भी सामना करना पड़ा तथा घुमारवीं में बहुत ज्यादा नुक्सान हुआ इसके बावजूद हमने जनता को परेशानी से निकालने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया। इस एक साल में हम निम्नलिखित क्षेत्रों में आगे बढ़े हैं
*शिक्षा*- 
शिक्षा के क्षेत्र में घुमारवीं को आगे बढ़ाने के लिए हटवाड़ क्षेत्र के लिए राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल स्वीकृत करवाया जिससे आने वाले समय में घुमारवीं को फायदा होगा तथा बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिलेगी, इसके साथ ही घुमारवीं में स्किल डवेल्पमैंट सैंटर बनाया जा रहा, 
*रोजगार*-
युवाओं को रोजगार देने के उदेश्य से घुमारवीं के भदरोग में औद्योगिक क्षेत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू की है तथा प्रदेश सरकार से मंजूरी भी मिल चुकी है तथा जल्दी ही वहां लोगों को प्लाट आबंटित कर दिए जाएंगे। 
*स्वस्थय सेवाएं*-
स्वस्थ सेवाओं को बेहतर बनाने पर भी हम काम कर रहे हैं जहां पिछली सरकार के दौरान घुमारवीं डाक्टरों की कमी से जूझ रहा था वहीं इस एक साल में हमने घुमारवीं में विभिन्न विशेषज्ञ डाक्टर लेकर आए हैं साथ ही हटवाड़ में डेंटल डॉक्टर की पोस्ट क्रिएट कर के डेंटल डाक्टर की तैनाती की गई है साथ ही भराड़ी में डाक्टरों की सभी पोस्टें भर दी गई है तथा लोगों की सुविधा के लिए आधुनिक मशीनें अस्पतालों में स्थापित की गई है। 
*सड़कें*-
घुमारवीं में सड़कों को अपग्रेड किया जा रहा है तथा इस साल घुमारवीं क्षेत्र में सड़कों के लिए 32 करोड़ रू स्वीकृत किए गए  हैं वहीं लोगों को शुद्ध जल उपलब्ध करवाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है 
*पर्यटन*
लोगों में भाई चारा बढ़ाने के लिए तथा पर्यटन की संभावना तलाश की जा रही है इसके लिए जहाँ पनोह से लेकर त्यून व सरयून किलों तक पार्क बनाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है तथा इन किलों का जीर्णोद्धार करने के लिए 4 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए औहर  में लगभग 200 करोड़ का टूरिज्म कंपलेक्स बनाया जा रहा है जिसमें एक हेलीपोर्ट भी शामिल है इसके लिए 27 बीघा जमीन विभाग के नाम कर दी गई है
*हमारी संस्कृति हमारी धरोहर:*-
अपनी संस्कृति को बचाए रखने के लिए सीर उत्सव की शुरूआत की गई है जिसका सफल आयोजन घुमारवीं में किया गया। 
*शहर में ट्रैफिक-*:
शहर में ट्रैफिक समस्या को खत्म करने के लिए बस स्टैंड से आउटर रोड़ बनाने की कवायद को फिर से शुरू किया गया है जिसे पिछली सरकार ने राजनीति करते हुए बंद कर दिया था इसे भी बहुत जल्दी धरातल पर उतारने की कोशिश की जा रही है 
*बागवानी व पशुपालन*-:
इसके अलावा लोगों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए कृषि  बाग़वानी व पशुपालन विभाग भी विभिन्न योजनाओं पर कार्य कर रहे हैं घुमारवीं में पहली बार काफी की खेती को बढ़ावा देकर इसे नगदी फसल के रूप में अपनाने की योजना पर हमने काम किया तथा पहली बार घुमारवीं की अपनी कॉफी जिसे घुमारवीं के ही एक बुजुर्ग किसान ने अपने खेतों में उगाया था उसे तैयार करवाया तथा घुमारवीं की अपनी काफी को लॉंच किया जो कि एक ऐतिहासिक शुरुआत हुई है इसके अलावा किसानों को जागरूक करके कलस्टर बनाकर सामुदायिक खेती शुरु करने की कोशिश की जा रही 
इसके अलावा हम अगले 10 साल की योजना बनाकर कार्य कर रहे हैं ताकि घुमारवीं को एक आदर्श क्षेत्र बनाया जा सके। 
हमारा व प्रदेश सरकार का एक साल का कार्यकाल बेहतरीन रहा है तथा आर्थिक स्थिति ठीक न होने के बावजूद मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुख्खू जी के कुशल नेतृत्व में हमने कई नई योजनाएं शुरू की है जिसका आने वाले समय में फायदा होगा 
हमने जो भी गारंटियां चुनाव के समय दी थी उन्हें पांच साल के कार्यकाल में चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा
साथ में उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु व प्रदेश सरकार के 2025 तक ग्रीन स्टेट मिशन  को साकार  करने के लिए  हमने एक नई पहल घुमारवीं से शुरू की है जिसमें अब किसी भी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि को किसी प्रकार का कोई स्मृति चिन्ह या मोमेंटो नहीं दिया जाएगा उसकी जगह एक इंडोर प्लांट या आउटडोर प्लांट भेंट किया जाएगा जिससे वह पर्यावरण को भी स्वच्छ रखे तथा हरियाली के प्रति  लोगों को जागरूक करे।

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया