नशा करने वाले, बेचने वाले और पुलिस सब अपने है, इसलिए लड़ाई कठिन : धर्माणी
नशा करने वाले, बेचने वाले और पुलिस सब अपने है, इसलिए लड़ाई कठिन : धर्माणी
घुमारवीं,14दिसंबर(प्रदीप):-
घुमारवीं उपमंडल की गतवाड़ पंचायत के ठंडोडा गांव में घुमारवीं अगेंस्ट चिट्टा अभियान के अंतर्गत संस्कार संस्था द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों , स्थानीय लोगों के साथ मिलकर लोगों को चिट्टे के प्रति जागरूक किया। संस्था के संस्थापक महेंद्र धर्मानी ने कहा कि नशा बेचने वाले, नशा करने वाले और नशे के खिलाफ कार्रवाई करने वाली पुलिस, सब अपने हैं इसलिए यह लड़ाई बहुत कठिन है। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे नशे सप्लायर हैं जो खुद नशे का प्रयोग नहीं करते लेकिन नशा बेचते हैं और लोगों के बीच में अच्छे बने रहते हैं जिनसे हमें अपनी युवा पीढ़ी को बचाकर रखने की बहुत आवश्यकता है । अगर हमारे युवा पीढ़ी नशे से बचेगी तभी युवाओं और देश का भविष्य सुरक्षित रहेगा। महेंद्र धर्मानी ने कहा कि जिस प्रकार आज समाज में तीव्र गति से परिवर्तन हो रहा है उसमें खुद को ठीक रखना होगा । नई टेक्नोलॉजी के कारण समाज में परिवर्तन सही गलत दोनों तरफ हो रहा है जिसमे हमें सही दिशा को चुनना होगा । उन्होंने कहा कि संस्था घुमारवीं उपमंडल की हर एक पंचायत में जाकर पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों के साथ मिलकर इस अभियान को चल रही है । जिसके उपरांत संस्था शिक्षण संस्थानों में जाकर युवाओ को जागरूक करेगी। इस कार्यक्रम में गतवाड़ के उपप्रधान अजय शर्मा, वार्ड पंच नीलम, सुरेश कुमार, राजेन्द्र कुमार, सुनील शर्मा, ओंकार , तिलक , राकेश आदि उपस्तिथ रहे।
Comments
Post a Comment