जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए आधिकारी करे सक्रिय प्रयास : धर्माणी

जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए आधिकारी करे सक्रिय प्रयास : धर्माणी 

भराड़ी,8जनवरी(राकेश):-
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीण स्तर पर प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए आधिकारी सक्रिय  प्रयास करें। ताकि इनका  अधिक से अधिक जानकारी व लाभ लोगों को मिल सके। 
कैबिनेट मंत्री राजेश धर्मानी ने घुमारवीं  विकास खण्ड के हम्बोट गांव  में जनकल्याणकारी योजनाओं  की आम जनता को जानकारी प्रदान करने के लिए अयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते ये विचार  व्यक्त किए ।प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीण स्तर पर प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए आधिकारी निरन्तर प्रयास करें ताकि इनका  अधिक से अधिक जानकारी व लाभ लोगों को मिल सके। घुमारवीं विकास खण्ड में मनरेगा के तहत 4500कार्यों को पूरक शेल्वस  के रूप शामिल करआपदा प्रभावित परिवारों को पुनर निर्माण के लिए सहायता प्रदान की गई।
कैबिनेट मंत्री राजेश धर्मानी ने घुमारवीं  विकास खण्ड के हम्बोट गांव  में जनकल्याणकारी योजनाओं  की आम जनता को जानकारी प्रदान करने के लिए अयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते ये विचार  व्यक्त किए ।प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीण स्तर पर प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए आधिकारी निरन्तर प्रयास करें ताकि इनका  अधिक से अधिक जानकारी व लाभ लोगों को मिल सके। 
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर बेरोजगार स्वरोजगार अपनाए ताकि युवा अपनी आर्थिक को सुदृढ़ करने के साथ-साथ समाज को लाभ प्रदान करें। प्रदेश में  प्रति व्यक्ति उत्पादकता बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहे हैं योजना ई टैक्सी योजना, सोलर पावर प्रोजेक्ट यूनिट लगाने के लिए योजना सरकार द्वारा लाई गई है इसके अतिरिक्त स्टार्टअप योजना वह अन्य योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के लोग अपने परिवार के आर्थिक स्तर को और अधिक मजबूत  बनाने के लिए आगे आए। 
उन्होने  हम्बोट में कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होने ग्रामीणों को मोटा अनाज उगाने की अपील की।
 गांव पंतहेड़ा में ग्रामीणों को विभिन्न योजनाएं की जानकारी दी तथा मंत्री ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि  गांव पंतेहड़ा में शेड निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार करके भेजें तुरंत पैसे का प्रावधान किया जाएगा इसके अतिरिक्त पंचायत घर बनाने के लिए भी धन का प्रावधान सुनिश्चित किया जाएगा।
खंड विकास अधिकारी विपिन ठाकुर ने मनरेगा , वित्तयोग, मुख्य मंत्री आवास योजना,पूनम ने राष्ट्रिय ग्रामीण आजीविका मिशन,  प्रसार अधिकारी उद्योग विभाग पूनम , विष्यवाद विशेषज्ञ कृषि बृजेश चंदेल, विष्यावाद विशेषज्ञ उद्यान, उपमंडलीय भू संरक्षण आधिकारी हेम राज शर्मा ने मृदा संरक्षण के संबंध में जानकारी दी।
कार्यक्रम में उपमंडलाधिकारी घुमारवीं गौरव चौधरी, डी एस पी चंद्र पॉल , लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, विद्युत विभाग के आधिकारी  हम्बोट में  बीडीसी सुरेंद्र  ,   प्रधान नंद लाल, उप प्रधान राकेश कुमार  पंतेहडा  पंचायत प्रधान नीरज बीडीसी पूनम एनएसयूआई राष्ट्रिय  समन्वयक नितिन चड्ढा एनएसयूआई के लक्ष्य 
उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया