सरकार के मंत्री ही उड़ा रहे सरकारी आदेश -पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने डंगार स्कूल के सालाना समारोह पर उठाये सवाल

सरकार के  मंत्री ही उड़ा रहे सरकारी आदेश             -पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने डंगार स्कूल के सालाना समारोह पर उठाये सवाल                                                    घुमारवीं। पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने 22 जनवरी को डंगार स्कूल में कलस्टर स्तर पर आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह पर सवाल उठाते हुए तकनीकी शिक्षा मंत्री को घेरा है। गर्ग ने कहा कि कांग्रेस सरकार के मंत्री सरकार के ही आदेशों को उड़ाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सुखू ने 22 जनवरी को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। लेकिन, घुमारवीं के डंगार में कलस्टर स्तर पर वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। 
और उसमें सरकार के ही तकनीकी शिक्षा मंत्री एवं घुमारवीं के विधायक ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। इससे सैंकड़ों स्कूली बच्चे , अभिभावक व स्कूल के स्टाफ इस महत्वपूर्ण दिन पर आयोजित हुए भव्य कार्यक्रम से वंचित रह गए। हालांकि इस दिन की महत्व को समझते हुए हिमाचल प्रदेश में भी छुट्टी की गई थी। लेकिन, सरकार के ही मंत्री अपने ही मुख्यमंत्री के आदेशों को उड़ा रहे हैं। उन्होंने  तकनीकी शिक्षा मंत्री पर सवाल दागा है कि ऐसी क्या जरूरत पड़ गई कि यह सालाना समारोह 22 जनवरी को ही करना पड़ा। उन्होंने कहा कि  जो मंत्री अपने ही मुख्यमंत्री की घोषणा का निर्वहन न कर सके, उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है। गर्ग ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या धाम में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को भारत में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में उल्लास है। इस महत्वपूर्ण पल से कोई वंचित न रह सके, इसके लिए अवकाश की घोषणा की गई थी। लेकिन, इस दिन घुमारवीं के डंगार स्कूल के सालाना समारोह आयोजित करवाकर तकनीकी शिक्षा मंत्री ने सैंकड़ों बच्चों व लोगों को इस महत्वपूर्ण पल से दूर रखा। जिससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि हिमाचल प्रदेश में सरकार के मंत्री ही सरकार के आदेशों को उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले से ही राम मंदिर निर्माण की विरोधी रही है। राम मंदिर निर्माण को कई अड़ंगे अड़ाए । जब आज राम मंदिर बन गया, तो 22 जनवरी को अयोध्या धाम में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में होने वाले भव्य कार्यक्रम के लिए अवकाश की घोषणा की। लेकिन, घुमारवीं के डंगार में सरकार के मंत्री अपने ही मुख्यमंत्री के आदेशों को उड़ा रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया