31 अक्टूबर को दिवाली का पर्व होने के कारण घुमारवीं भाजपा ने मंगलवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती मनाई।

भराड़ी,29 अक्तूबर (राकेश): 31 अक्टूबर को दिवाली का पर्व होने के कारण घुमारवीं भाजपा ने मंगलवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती मनाई। मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर की अध्यक्षता में बाड़ी मझेडवां में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग विशेष रूप से उपस्थित रहे। उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल के फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा देश के लिए उनके योगदान को याद किया।                                 इस मौके पर पूर्व खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता व कार्यों से राष्ट्र को एकता व अखंण्डता का नया मार्ग मिला।  सरदार वल्लभ भाई पटेल ने गृह मंत्री के रूप में अपने फौलादी फैसलों से 600 से ज्यादा रियासतों को जिस बुद्धिमता और दृढ़ता से भारत में विलय करवाया  । यह मिसाल  देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाली बेजोड़ उनकी नेतृत्व क्षमता, इच्छा शक्ति, कुशल व्यवस्थापक और व्यवहारिकता आदि उनके ऐसे गुण हैं, जो आज भी हम सभी के लिए बड़ी सीख हैं।
विज्ञापन:-

उन्होंने कहा कि वह एक लोह पुरुष थे, तथा भारत रत्न उन्हें मिला। इस मौके पर महामंत्री जोरावर सिंह, पंकज चंदेल, नवीन शर्मा, अमरनाथ भारद्वाज,  ब्रह्मदास गौतम, प्रताप राव,  कैप्टन सुरजीत, लेखराम कौल, रवि राणा, सुरेंद्र,  अशोक पठानिया, चंद्रशील, प्रदीप, रविंद्र पटियाल, सागर, नीरज,  कमल महाजन, विशाल रतवान, अंकुश चंदेल व नवीन भारद्वाज सहित अन्य उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया