मुख्यमंत्री मंगलवार को बिलासपुर में विभिन्न विकासात्मक कार्यों के करेंगे उद्घाटन



बिलासपुर 28 अक्तूबर। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू 29 अक्तूबर को जिला बिलासपुर के एक दिवसीय प्रवास के दौरान विभिन्न विकास कार्यों के उदघाटन करेंगे।
 प्रवास कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 29 अक्तूबर को प्रातः 11:00 बजे लुहणू मैदान बिलासपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री उसके उपरांत प्रथम 11:10 पर रोड़ा सेक्टर में राज्य की पहली डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन करेंगे, उसके उपरांत 11:25 पर चंगर सेक्टर में उपायुक्त  कार्यालय  परिसर में विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय भवन का उद्घाटन करेंगे।
मुख्यमंत्री 11:45 पर मंडी भराड़ी में वॉटर स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर्स टूरिज्म एक्टिविटीज का उद्घाटन करेंगे तथा गोविंद सागर झील में क्रूज  में गोविंद सागर झील का एक छोटा चक्कर भी लगाएंगे।
 
उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया