भगवान राम के जन्म कथा का हुआ मंचन


बिलासपुर: उपमंडल घुमारवीं की ग्राम पंचायत मोरसिंधी में रामलीला के दुसरे दिन भगवान प्रभु श्री राम जन्म बड़ी धूमधाम से मनाया गया। रामलीला मंडल के प्रधान राहुल चौहान ने बताया कि दुसरी संध्या में कर्म सिंह चौहान सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी वन विभाग ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जिसमें निदेशक सुनील चौहान ने उन्हें राम वस्त्र भेंट किए। इस अवसर पर भगवान राम के जन्म का मंचन किया गया। राजा दशरथ की तीन रानियां थी, लेकिन किसी भी रानी से पुत्र की प्राप्ति नहीं हुई। मह्रर्षि विश्वामित्र ने राजा को पुत्र प्राप्ति के लिए यज्ञ करने को कहा। ऋषि की बात मानकर राजा दशरथ ने यज्ञ का आयोजन किया। यज्ञ से उन्हें प्रसाद के रूप में खीर की प्राप्ति हुई।
मह्रर्षि के आदेशानुसार राजा ने खीर को तीनों रानियों में बांट दिया। इससे राजा दशरथ को चार पुत्रों की प्राप्ति हुई। रानी कौशल्या ने राम, सुमित्रा ने लक्ष्मण श्रत्रुघन और केकैयी ने भरत को जन्म दिया। भगवान राम के जन्म पर अयोध्या में खुशियां मनाई गई। इस मौके पर रामलीला मंडल के प्रधान राहुल चौहान, निर्देशक सुनील चौहान,अच्छर पाल, शुभम् चौहान, अजय जसवाल, मनीष चौहान, विकास, अंकुश, अनुराग, दीपक, शशिपाल, आदित्या,मदन लाल, अभिषेक,देशराज, प्रताप सिंह, डॉ० पवन चौहान ,सन्तोष कुमार,पवन मेहता ,कर्म चौहान आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया

पंजाब के अमृतसर में मरीज बनकर अस्पताल में घुसे बदमाश डॉक्टर को मारी गोली, मिली थी धमकी, सुरक्षा के लिए मिला था गनमैन

बिलासपुर शहर में दिन दिहाड़े हुई चोरी