दधोल चौक पर दुकान में लगी आग
भराड़ी,27 अक्तूबर (राकेश): घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत आने वाले दधोल चौक (पड़यालग) पर एक दुकान में अचानक आग लग गई,बता दें यह आग रविवार सुबह के समय लगी जिसमे पीड़ित दुकानदार का काफी नुकसान हुआ है। सथानीय लोगो की मदद से आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।पीड़ित दुकानदार ने बताया कि अभी शनिवार को ही उसने करीब 30 हजार की मिठाई खरीदी थी,और दुकान में रखे इलेक्ट्रिक उपकरण भी जल गए है । इस आग की घटना में पीड़ित का लाखो रुपए के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। भराड़ी थाना से पुलिस टीम और हल्का पटवारी ने मौके का निरीक्षण किया,आग लगने का कारण सार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
Comments
Post a Comment