दधोल चौक पर दुकान में लगी आग



भराड़ी,27 अक्तूबर (राकेश): घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत आने वाले दधोल चौक (पड़यालग) पर एक दुकान में अचानक आग लग गई,बता दें यह आग रविवार सुबह के समय लगी जिसमे पीड़ित दुकानदार का काफी नुकसान हुआ है। सथानीय लोगो की मदद से आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।पीड़ित दुकानदार ने बताया कि अभी शनिवार को ही उसने करीब 30 हजार की मिठाई खरीदी थी,और दुकान में रखे इलेक्ट्रिक उपकरण भी जल गए है । इस आग की घटना में पीड़ित का लाखो रुपए के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। भराड़ी थाना से पुलिस टीम और हल्का पटवारी ने मौके का निरीक्षण किया,आग लगने का कारण सार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया

पंजाब के अमृतसर में मरीज बनकर अस्पताल में घुसे बदमाश डॉक्टर को मारी गोली, मिली थी धमकी, सुरक्षा के लिए मिला था गनमैन

बिलासपुर शहर में दिन दिहाड़े हुई चोरी