1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

बिलासपुर (ब्यूरो):   जिला बिलासपुर के अंतर्गत आने वाले थाना बरमाणा पुलिस ने गत देर रात गस्त के दौरान एक व्यक्ति से 1.89 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। थाना बरमाणा पुलिस गत दिवस सहायक पुलिस उपनिरीक्षक ललित कुमार की अगुवाई में गश्त कर रही थी।

जब पुलिस ग्राम पंचायत बरमाणा के आगे संपर्क सड़क पर मौजूद थी तो एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में घूमता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह घबरा गया तथा उसने एक लिफाफा फैंका, जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ।

पुलिस ने आरोपी द्वारा फैंके गए लिफाफे का बरामद कर जब उसका निरीक्षण किया तो यह चिट्टा पाया गया। आरोपी की पहचान 34 वर्षीय अशीष कुमार निवासी डैहर तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई।

विज्ञापन:-

पुलिस प्रवक्ता DSP बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के विरुद्ध थाना बरमाणा में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया