विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित
विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित
बिलासपुर,4 नवम्बर (ब्यूरो): घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत आने वाले नियूँ गाँव मे नया ट्रान्सफार्मर लगने के चलते व मंगलवार को 11 के.वी एच.टी लाईन को 11 के.वी भराड़ी-तलवाड़ा फीडर से जोड़ने हेतू
गांव पल्ली व कुल्वाड़ी की विद्युत आपूर्ति सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी। यह कार्य मौसम की स्थिति पर निर्भर रहेगा।सहायक अभियंता विद्युत उप मंडल नम्बर-2 घुमारवीं इंजनियर विवेकानन्द ने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है.
Comments
Post a Comment