विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

 विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

बिलासपुर,4 नवम्बर (ब्यूरो): घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत आने वाले नियूँ गाँव मे नया ट्रान्सफार्मर लगने के चलते व मंगलवार को 11 के.वी एच.टी लाईन को 11 के.वी भराड़ी-तलवाड़ा फीडर से जोड़ने हेतू

गांव पल्ली व कुल्वाड़ी की विद्युत आपूर्ति सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी। यह कार्य मौसम की स्थिति पर निर्भर रहेगा।

सहायक अभियंता विद्युत उप मंडल नम्बर-2 घुमारवीं इंजनियर विवेकानन्द ने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है.

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया