खेलों के माध्यम से युवाओं के सर्वांगीण विकास को लेकर चेतना संस्था की मुहिम के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे-हरीश नड्डा


बिलासपुर,(ब्यूरो):चेतना संस्था के तत्वावधान में सदर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के लिए बरमाणा में आयोजित कहलूर वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गई। देर शाम संपन्न हुए रोमांचक फाईनल मुकाबले में भटेड़ ने लघट सीनियर को हराकर खिताब पर कब्जा किया। वहीं, तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में कैंचीमोड़ बरमाणा ने पंजगाईं को शिकस्त दी। चेतना संस्था के सचिव हरीश नड्डा की अध्यक्षता में आयोजित समापन समारोह में सदर के विधायक त्रिलोक जमवाल ने मुख्य अतिथि, जबकि एसीसी प्लांट के सीएसआर हेड हितेंद्र कपूर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने पहले तीन स्थान हासिल करने वाली टीमों को क्रमशः 21 हजार, 11 हजार व 5 हजार रुपये की राशि देकर पुरस्कृत किया।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए त्रिलोक जमवाल ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं। 

आने वाले समय में देश की बागडोर उन्हीं के हाथों में होगी। इसके लिए उनका शारीरिक और बौद्धिक रूप से स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है। खेलकूद गतिविधियां इस उद्देश्य की पूर्ति में अहम भूमिका निभाती हैं। 
विज्ञापन:-
मौजूदा परिवेश में बड़ी संख्या में युवा नशे के चंगुल में फंसकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। नशे की बढ़ती प्रवृत्ति की वजह से चोरियां व अन्य आपराधिक वारदातें भी बढ़ रही हैं। खेलों के माध्यम से युवाओं को नशे व अन्य बुरी आदतों से दूर रखने में भी मदद मिलती है। अपने सभी सामाजिक दायित्व बखूबी निभा रही चेतना संस्था इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए भी बधाई की पात्र है।
हरीश नड्डा ने कहा कि खेलों के माध्यम से युवाओं के सर्वांगीण विकास को लेकर चेतना संस्था की मुहिम के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र स्तर पर आयोजित कहलूर वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता में युवाओं द्वारा भरपूर जोश व उत्साह दिखाते हुए बढ़चढ़ कर भाग लेना इसका प्रमाण है। उन्होंने इसके लिए युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि हार और जीत एक ही सिक्के के दो पहलू होते हैं। हारने वाली टीमों को निराश होने के बजाए अपने प्रदर्शन में सुधार के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। अपनी मेहनत, जोश और जज्बे से सभी युवा मनचाहा मुकाम हासिल कर सकते हैं। उन्होंने चारों विधानसभा क्षेत्रों से विजयी रही टीमों को 16 फरवरी को कंदरौर में आयोजित की जाने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

Comments

Popular posts from this blog

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया

पंजाब के अमृतसर में मरीज बनकर अस्पताल में घुसे बदमाश डॉक्टर को मारी गोली, मिली थी धमकी, सुरक्षा के लिए मिला था गनमैन

बिलासपुर शहर में दिन दिहाड़े हुई चोरी