संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ, बिलासपुर इकाई ने स्टेट कैडर के विरोध में अपने आंदोलन को दूसरे चरण में प्रवेश किया

संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ, बिलासपुर इकाई ने स्टेट कैडर के विरोध में अपने आंदोलन को दूसरे चरण में प्रवेश करा दिया है। जिले के चारों उपमंडलों सदर, घुमारवीं, झंडूता और श्री नैना देवी जी में पटवारी और कानूनगो एकत्रित होकर शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं।

पटवारी और कानूनगो सरकार के उदासीन रवैये के कारण आंदोलनरत हैं।सरकार की ओर से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया न मिलने पर महासंघ आंदोलन जारी रखने को मजबूर है।हड़ताल के चलते जिला बिलासपुर में प्रतिदिन करीब 5.5 लाख रुपये का राजस्व नुकसान हो रहा है। महासंघ ने कभी भी स्टेट कैडर की माँग नहीं की थी और वे इसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेंगे।
15 अगस्त 2024 को मुख्यमंत्री और राजस्व सचिव के साथ हुई बैठक में बलवान कमेटी गठित की गई थी, जिसकी सिफारिशों को लागू करने की माँग की जा रही है। महासंघ का कहना है कि उनकी मंशा सरकार या जनता को परेशान करने की नहीं है, बल्कि केवल अपनी न्यायोचित माँगों पर विचार करवाना है। बिलासपुर इकाई के प्रधान  सुनील दत्त जोगी ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर जल्द कोई सर्वमान्य हल निकालेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया

पंजाब के अमृतसर में मरीज बनकर अस्पताल में घुसे बदमाश डॉक्टर को मारी गोली, मिली थी धमकी, सुरक्षा के लिए मिला था गनमैन

बिलासपुर शहर में दिन दिहाड़े हुई चोरी