Posts

पंजाब के अमृतसर में मरीज बनकर अस्पताल में घुसे बदमाश डॉक्टर को मारी गोली, मिली थी धमकी, सुरक्षा के लिए मिला था गनमैन

Image
अमृतसर के कस्बा रमदास के गांव सुधार में आज शुक्रवार दोपहर को मरीज बनकर आए दो बदमाशों ने भंगू अस्पताल में घुस कर एक डॉक्टर पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से डॉक्टर बुरी तरह से जख्मी हो गया। घायल डॉ. कुलविंदर सिंह का इलाज चल रहा है और हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर एसएसपी देहाती मौके पर पहुंचे और जायजा लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।  जानकारी मुताबिक डॉ. कुलविंदर सिंह भंगू को पिछले काफी समय से फिरौती के लिए धमकियां मिल रही थीं। दो महीने पहले अस्पताल के बाहर हवाई फायरिंग भी की गई थी। इस संबंधी डॉक्टर की ओर से पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था और डॉक्टर की सुरक्षा के तहत एक गनमैन भी मुहैया करवाया गया।  शुक्रवार को गनमैन छुट्टी पर था। शुक्रवार दोपहर को जब डॉ. कुलविंदर सिंह अपने अस्पताल में मौजूद थे तभी दो युवक आए और बुखार होने की बात कही। जब डॉक्टर कुलविंदर ने युवकों को जांच के लिए अपने कैबिन में बुलाया तो उनमें से एक ने पिस्तौल निकाला और...

987.4 ग्राम चरस सहित पकड़े 3

Image
घुमारवीं पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस टीम ने बलोह टोल प्लाजा पर गश्त के दौरान पटियाला (पंजाब) के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 987.4 ग्राम चरस बरामद की गई। जानकारी के अनुसार पुलिस ने बीती रात नियमित गश्त के दौरान संदिग्ध गाड़ी को रोककर तलाशी ली तो चरस बरामद हुई। आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना घुमारवीं लाया गया। वहीं, शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

कक्षा 6 में नवोदय विद्यालय प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई

Image
बिलासपुर, 19 जून — पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा के प्राचार्य श्री राकेश कटोच ने जानकारी दी है कि नवोदय विद्यालय समिति द्वारा कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा  2026-27 के आयोजन हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया को पूर्णतः ऑनलाइन और सरल बनाया गया है, ताकि ग्रामीण एवं दूरवर्ती क्षेत्रों के छात्र भी बिना किसी बाधा के आवेदन कर सकें। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 29 जुलाई, 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक छात्र आधिकारिक पोर्टल https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयन परीक्षा का आयोजन शनिवार, 13 दिसंबर, 2025 को प्रातः 11:30 बजे किया जाएगा।  प्राचार्य ने जिला प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक से अनुरोध किया है कि वे सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों/मुख्याध्यापकों को इस विषय में आवश्यक निर्देश जारी करें, ताकि पात्र छात्र इस परीक्षा में अधिक संख्या में भाग ले सकें।  अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित विद्यालय या पो...

नगर नियोजन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धणी में अतिरिक्त भवन का उद्घाटन किया

Image
नगर नियोजन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धणी में अतिरिक्त भवन का उद्घाटन किया बिलासपुर 1 अप्रैल -नगर नियोजन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री  राजेश धर्माणी ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, धणी में लगभग 22 लाख रुपए की लागत से निर्मित अतिरिक्त भवन का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा किसी भी देश के विकास की आधारशिला है और सरकार शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए विभिन्न योजनाओं को लागू कर रही है और संसाधनों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। इस अतिरिक्त भवन के निर्माण से विद्यार्थियों को बेहतर अध्ययन माहौल उपलब्ध होगा और शिक्षकों को भी अपनी शिक्षण गतिविधियों को अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करने में सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों ‌को रोजगारोन्मुखी तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि विद्या...

संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ, बिलासपुर इकाई ने स्टेट कैडर के विरोध में अपने आंदोलन को दूसरे चरण में प्रवेश किया

Image
संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ, बिलासपुर इकाई ने स्टेट कैडर के विरोध में अपने आंदोलन को दूसरे चरण में प्रवेश करा दिया है। जिले के चारों उपमंडलों सदर, घुमारवीं, झंडूता और श्री नैना देवी जी में पटवारी और कानूनगो एकत्रित होकर शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं। पटवारी और कानूनगो सरकार के उदासीन रवैये के कारण आंदोलनरत हैं।सरकार की ओर से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया न मिलने पर महासंघ आंदोलन जारी रखने को मजबूर है।हड़ताल के चलते जिला बिलासपुर में प्रतिदिन करीब 5.5 लाख रुपये का राजस्व नुकसान हो रहा है। महासंघ ने कभी भी स्टेट कैडर की माँग नहीं की थी और वे इसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेंगे। 15 अगस्त 2024 को मुख्यमंत्री और राजस्व सचिव के साथ हुई बैठक में बलवान कमेटी गठित की गई थी, जिसकी सिफारिशों को लागू करने की माँग की जा रही है। महासंघ का कहना है कि उनकी मंशा सरकार या जनता को परेशान करने की नहीं है, बल्कि केवल अपनी न्यायोचित माँगों पर विचार करवाना है। बिलासपुर इकाई के प्रधान  सुनील दत्त जोगी ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर जल्द कोई सर्वमान्य हल निका...

कांग्रेस के शासन काल में स्वास्थ्य व्यवस्था के हालात बदतर- राजेंद्र गर्ग पूर्व मंत्री

Image
पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने वीरवार दोपहर बाद ग्राम पंचायत बाड़ी मझेडवा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोगो को महाशिवरात्रि की बधाई दी साथ ही उन्होंने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस शासन काल मे  स्वास्थ्य सुविधाए चरमरा गई है। इसका उदाहरण सुलह विधानसभा क्षेत्र का थुरल अस्पताल है, जहां डॉक्टरों की कमी खल रही है और टेस्ट संबन्धी महत्वपूर्ण मशीनें भी बंद पड़ी हैं। आज इसका विरोध वहां की स्थानीय जनता ने सुक्खू सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर व्यक्त किया।  वही उन्होंने कहा कि ऐसा ही हाल जिला बिलासपुर के अस्पतालों में भी है जहां डॉक्टर की कमी इन हस्प्तालो मे खल रही हैं। लेकिन केन्द्रीय भाजपा द्वारा एम्स बिलासपुर में हर सुविधा मुहैया करवाई जा रही हैं,जिस कारण लोगो को यहाँ स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याए नही खल रही हैं, नही तो यहाँ पर भी लोगो का ऐसा ही विरोध प्रदर्शन होता। लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार और केंद्रीय मंत्री जगत प्रकास नड्डा हर स्वास्थ्य सुविधा यहाँ उपलब्ध करवा रहे हैं।

बिलासपुर शहर में दिन दिहाड़े हुई चोरी

Image
बिलासपुर (बंशीधर): बिलासपुर शहर के डियारा सैक्टर में एक बंद पड़े मकान से एक युवक ने दिन-दिहाड़े चाेरी कर ली। थाना सदर पुलिस ने पड़ोस में रहने वाली महिला शशि निवासी डियारा सैक्टर की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि उनके घर के सामने का घर एक साल से बंद पड़ा है। संबंधित मकान की मालकिन किरण कुंदी का निधन हो गया है तथा उसके बच्चे विदेश में रहते हैं। आरोप लगाया कि आरोपी को उसने संबंधित घर से गत दिवस सायं करीब पौने 5 बजे एक बोरे में सामान लेकर जाते देखा। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर आराेपी मनीष खान निवासी डियारा सैक्टर को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके द्वारा चुराए गए सामान को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से कंबल, चादरें और प्रैस सहित कुछ बर्तन बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी इससे पहले भी बामटा में हुई चोरी में शामिल रहा था तथा कुछ दिन पूर्व ही जमानत पर बाहर आया था। आरोपी नशे का आदी बताया जा रहा है। एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उससे चुराया गया स...